शैलेश पाण्डेय बोले- मुख्यमंत्री जी, बिलासपुर पीलिया-डायरिया और भीषण बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहा है…
नगर विधायक फेस टू फेस लाइव न करके एसी चैम्बर से फेस बुक लाइव कर रहे हैं…
पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय का कहना है कि बिलासपुर में पिछले कई महीनों से पीलिया और डायरिया फैला हुआ है . उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री साय को संबोधित करते हुए कहा है कि बिलासपुर की जनता और विशेषकर छोटे बच्चे इसका शिकार हो रहे हैं और उनका स्वास्थ्य ख़राब हो रहा है . उन्होंने कहा कि निगम केवल पानी की लाइन देकर अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाता है जबकि बजबजाती नालियों के बीच से पाइप लाइन गुजरने से लोग दूषित जल पीने को मजबूर है . दूषित जल पीने से पीलिया और डायरिया जैसी गंभीर बीमारियाँ घर कर गई हैं . उन्होंने साफ़ कहा कि पानी से उपजी इस समस्या की तरफ न तो निगम और न ही नगर विधायक का ध्यान जाता है .
पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय ने आगे कहा कि शहर में लगभग हर जगह दिन भर में बीसों बार लाइट जा रही है . लोग गर्मी से परेशान हैं . बिजली की समस्या बढ़ती जा रही है लेकिन प्रदेश शासन और विद्युत विभाग को इसकी कतई चिंता नहीं है . प्रदेश सरकार बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधा भी बिलासपुर और यहाँ की अवाम को मुहैय्या नहीं करवा पा रही है . उन्होंने तंज कसा कि सरकार के नुमाइंदे जनहित में कार्य करने के बजाय चुनावी बयानबाज़ी में ज्यादा व्यस्त हैं .
उन्होंने आरोप लगाया कि स्वयं को मुख्यमंत्री के स्तर का नेता मानने वाले नगर विधायक जनता से रूबरू होने के स्थान पर एसी चैम्बर में बैठ कर जनता से फेस बुक लाइव कर रहे हैं . पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक के लिए साफ़ तौर पर कहा कि वे जनता की तकलीफ़ से वाकिफ नहीं हैं . उनका शहर की आम जनता और उनकी समस्याओं से कोई सीधा सरोकार नहीं है .