CG की फैक्ट्री में ब्लास्ट ; 1 की मौत, 6 घायल, सरकार ने की आर्थिक सहायता की घोषणा…

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक बारूद बनाने वाले कारखाने में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए . घटना शनिवार की सुबह की है . मृतकों की संख्या बढ़ सकती है . विस्फोट का कारण ज्ञात नहीं है . सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं .
खबरों के मुताबिक विस्फोट से बेरला विकासखंड के पिरदा गांव के पास स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड में 20 फुट से भी अधिक गहरा गड्ढा हो गया .
विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि घायल हुए छह लोगों को इलाज के लिए डॉ. बीआर अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल, रायपुर लाया गया . घायलों में से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एम्स रायपुर में स्थानांतरित किया गया है .
छत्तीसगढ़ सरकार ने घटना से प्रभावितों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की है . राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है . उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने मौके पर पहुंचकर कहा कि “मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी, जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. घायलों का इलाज भी सरकार द्वारा कराया जाएगा.”
डिप्टी सीएम अरुण साव ने मौके पर ही मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा “दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”
अरुण साव ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया टीम (SDRF) के बचाव कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि
“एसडीआरएफ की टीम मलबा हटाने में लगी हुई है . मलबा हटने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी . बचाव कार्य जारी है . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय घटना पर लगातार संपर्क बनाये हुए हैं,”
जानकारी के मुताबिक, विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में हुए धमाके में दो मंजिला इमारत ढह गई . बताया जा रहा है कि अभी भी कुछ लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं . उनकी तलाश जारी है .