हुनरमंद बुनकरों की प्रदर्शनी : स्पेशल हैंडलूम एक्सपो कल से ग्रीन गार्डन, मुंगेलीनाका में…

हुनरमंद बुनकरों की प्रदर्शनी : स्पेशल हैंडलूम एक्सपो कल से ग्रीन गार्डन, मुंगेलीनाका में…

बिलासपुर . स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो 2022, तरण पुष्कर, ग्रीन गार्डन ग्राउंड, मुंगेलीनाका बिलासपुर में आयोजित की जा रही है। 14 से 27 फरवरी तक चलने वाले हैंडलूम एक्सपो का औपचारिक शुभारंभ 15 फरवरी को साम 5 बजे किया जाएगा।
आजादी के अमृत महोत्सव मनाने और भारत को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो का आयोजन विकास आयुक्त ( हाथकरघा ) वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली तथा संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम, भोपाल के द्वारा किया जा रहा है . प्रदर्शनी और बिक्री 14 फरवरी से 27 फरवरी तक तरण पुष्कर ग्रीन गार्डन, मुंगेलीनाका बिलासपुर में चलेगी .


हैंडलूम एक्सपो के आयोजकों में से एक एम एल शर्मा ने बताया कि अभी तक उत्तरप्रदेश, बिहार, कर्नाटक, उड़ीसा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सहित 7 से अधिक राज्यों से बुनकरों की भागीदारी सुनिश्चित हो चुकी है। आयोजन में करीब 5 से 7 बुनकर राष्ट्रपति पुरस्कार एवं राज्यस्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो का उद्घाटन 15 फरवरी 2022 को श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव आई.ए.एस. प्रबंध संचालक , मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम, भोपाल (ग्रामोद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन) बुनकरों से भेंट करेंगी । इस शुभारंभ अवसर पर बिलासपुर शहर के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों एवं विशिष्ट अतिथियों का आगमन भी संभावित है ।
एक्सपो में कला और कलाकारों का भी समागम होगा . सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में छत्तीसगढ़ी लोकगीत, बस्तर के कलाकारों द्वारा आदिवासी नृत्य की प्रस्तुतियां एवं ग्वालियर घराने का कत्थक एवं भरतनाट्यम नृत्य मुख्य आकर्षण होगा । स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक संचालित होगा । बिलासपुर के सभी आम और खास लोगों को विभिन्न राज्यों से आये हुये बुनकरों के द्वारा उत्पादित हाथकरघा सामग्री को देखने एवं खरीददारी करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। एक्सपो में चांपा, रायगढ़ और छुई खदान के बुनकर भी शामिल हो रहे हैं । इसके अलावा लोग-बाग़ राजस्थानी खाना-खजाना का स्वाद भी चख सकेंगे ।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *