“होइहि सोइ जो राम रचि राखा”…
श्री हनुमान पाठ के भव्य आयोजन में प्रख्यात जीवन प्रबंधन गुरु, पंडित विजय शंकर मेहता 18 को देंगे व्याख्यान…

“होइहि सोइ जो राम रचि राखा”…श्री हनुमान पाठ के भव्य आयोजन में प्रख्यात जीवन प्रबंधन गुरु, पंडित विजय शंकर मेहता 18 को देंगे व्याख्यान…

“हमारे हनुमान” श्री हनुमान महापाठ समिति का आयोजन एक बार फिर से बिलासपुर में होने जा रहा है। अबकी बार श्रीकांत वर्मा मार्ग के कुंदन पैलेस में 18 अप्रैल की शाम 6 बजे यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। अपनी ओजस्वी वाणी से संगीतमय व्याख्यान पंडित विजय शंकर मेहता प्रस्तुत करेंगे। हनुमान महापाठ के प्रारंभ में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाएगा।


संयोजक मनोज भंडारी,कार्यकारी अध्यक्ष सुनील खंडेलवाल,सचिव संजय बुधिया, महासचिव संजय रजक,सह संयोजक नारायण आवटी,सुभाष अग्रवाल (आभा) ने मंगलवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों को जानकारी दी कि इस वर्ष महापाठ का विषय “होईहि सोई जो राम रचि राखा” रखा गया है। जीवन प्रबंधन गुरु पंडित विजय शंकर मेहता (उज्जैन) रामजी के इस चरित्र को केंद्र में रखकर इस बार का व्याख्यान देंगे। अंत में हनुमान जी की आरती के साथ इसका समापन होगा।9


उन्होंने बताया कि श्री हनुमान महापाठ आयोजन समिति द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारी में समिति के सभी पदाधिकारी जुटे हुए हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप-मुख्यमंत्री अरुण साव के आलावा बिलासपुर शहर विधायक अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर,बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, मस्तूरी विधायक दिलीप सिंह लहरिया, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, सहित अनेक प्रतिष्ठित नागरिक शामिल होंगे।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *