लोकतंत्र को मजबूत बनाने बिलासपुर के मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, जिले में 67.74 % मतदान…

लोकतंत्र को मजबूत बनाने बिलासपुर के मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, जिले में 67.74 % मतदान…

बिलासपुर जिले में शांति पूर्ण मतदान संपन्न…

हर वर्ग के मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया…

बिलासपुर जिले में शुक्रवार को संपन्न हुये विधानसभा चुनाव के मतदान में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में मतदाता सुबह से कतारबद्ध होकर मतदान हेतु अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिये। चुनाव आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रम सहित अन्य माध्यमों से किये गये प्रचार-प्रसार एवं मतदाताओं को वोट डालने दी गई सुविधाओं की वजह से मतदान करने लोगों का उत्साह बना रहा। निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक मतदान की प्रक्रिया का जायजा लेते रहे वहीं कलेक्टर अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह सहित आला अधिकारी मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे। जिले में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

जिले में शाम 5 बजे तक अनुमानित 61.43 %, मतदान समाप्ति के बाद 67.74 % मतदान…

बिलासपुर के निर्वाचन नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक जिले में 61.43 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ है। जिसमें बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में 59.08 प्रतिशत, बिलासपुर में 56.28 प्रतिशत, बिल्हा में 66.39 प्रतिशत, कोटा में 65.69 प्रतिशत, तखतपुर में 61.50 प्रतिशत एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में 59.50 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ है।
बाद में उप-जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मतदान की समाप्ति के बाद मतदान के प्रतिशत की जानकारी में बिलासपुर जिले में कुल 67.74 % मतदान हुआ है . जिसमें कोटा- 74.16 %, तखतपुर- 73.66 %, बिल्हा- 69.49 %, बिलासपुर- 56.39 %, बेलतरा- 65.76 % तथा मस्तूरी- 66.97 % शामिल है .

जिले में मतदान करने लोगों में अभूतपूर्व उत्साह नजर आया। युवा मतदाता, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, महिलाओं सहित विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासी मतदाताओं ने भी मतदान किया। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र मिशन स्कूल स्थित आदर्श मतदान केन्द्र में 85 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता श्रीमती सुदेश भाटिया ने मतदान कर एक आदर्श मतदाता होने का परिचय दिया। 78 वर्षीय श्रीमती सुधा चंदेल, नूतन चौक स्थित शासकीय कन्या शाला, सरकण्डा मतदान केन्द्र क्रमांक 12 में 85 वर्षीय श्रीमती रामबाई सहित अन्य वरिष्ठजनों ने मतदान कर जागरूक नागरिक होने का दायित्व निभाया।
कोटा विधानसभा के ग्राम करका, कुरदर और डिंडोल सहित अन्य गांवो के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासी मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र के निर्माण में अपना योगदान दिया। बिलासपुर विधानसभा के आदर्श संगवारी मतदान केंद्र (मतदान केंद्र क्रमांक 12) में युवा मतदाता भूमिका सिंह और स्नेहा सिंह ने आज पहली बार मतदान किया। तिलक नगर स्थित मतदान क्र. 54 में सुश्री भूमि सिंह बघेल ने भी पहली बार वोट किया। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज कर आज वे बेहद खुश एवं उत्साहित हैं। दिव्यांग मतदाताओं ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर मतदान किया।

मतदाता मित्रों ने मतदान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई…

मतदान केंद्रों में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को मतदान कराने स्कूली विद्यार्थियों, मतदाता सहायक, स्काउट्स एवं गाइड्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने, पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया। दिव्यांगों ने व्हील चेयर, ट्रायसायकल आदि के सहारे मतदान केन्द्र पहुँच कर वोट डाला।

प्रेक्षकों सहित कलेक्टर ने लिया मतदान केन्द्रों का जायजा…

मतदान दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षकों ने मतदान केंद्रों में जाकर मतदान की स्थिति तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदाताओं से भी चर्चा की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने मतदान केंद्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान मतदाताओं से भी चर्चा की।

गर्भवती महिलाओं ने भी किया मतदान…

बेलतरा विधानसभा के ग्राम पंचायत फरहदा की गर्भवती मतदाता श्रीमती द्रौपदी, श्रीमती बैसाखी एवं श्रीमती राजकुमारी ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

थर्ड जेंडर ने भी निभाई भागीदारी…

जिले में तृतीय लिंग के 91 मतदाता है। तृतीय लिंग के मतदाताओं ने भी मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। तृतीय लिंग समुदाय के विजय अरोड़ा, श्रेया श्रीवास, बाला, राजिया और रेहाना ने स्वयं भी मतदान कर सभी से मतदान करने की अपील की।

संगवारी मतदान केंद्र सहित युवा, दिव्यांग मतदान केंद्रों में दिखा उत्साह…

जिले में 60 संगवारी, 30 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए थे। सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक युवा और दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन सभी केंद्रों में मतदान करने उत्साह का माहौल नजर आया। महिला मतदाताओं ने संगवारी बूथों में बढ़-चढ़ कर मतदान किया। इस दौरान संगवारी बूथ में वोट डालने के मतदाताओं ने संगवारी बूथ की सराहना की।

मतदान के बाद सेल्फी भी लेते रहे मतदाता…

मतदान केंद्रों में अनेक स्थानों पर सेल्फी जोन बनाया गया था। मतदान करने के पश्चात् अनेक मतदाताओं ने सेल्फी लेकर अपनी फोटो जगह-जगह शेयर की और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी देने का प्रमाण प्रस्तुत किया।

वेबकास्टिंग से मतदान केंद्रों की होती रही निगरानी…

जिले में कुल 1691 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मतदान केंद्रों की लाइव स्थिति जानने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। जिले में कुल 755 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की गई। जिला स्तर पर भी मतदान केंद्रों की जानकारी ली जा रही थी।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *