श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा ‘रामोत्सव’ ; जिले में आयोजित होंगे भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम…

बिलासपुर / अयोध्या में आयेाजित किये जा रहे श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव के अवसर पर जिले में 22 जनवरी को भव्य रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। बिलासपुर के कलेक्टर अवनीश शरण ने इस आशय के निर्देश आज टीएल की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय और प्रत्येक विकासखण्ड के कम से कम एक प्रतिष्ठित मंदिर में भव्य भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयेाजन जनमानस तथा मानस मंडलियों की भागीदारी से किये जाएंगे। उन्होंने इसकी तैयारी के लिए सभी ब्लॉक के सीईओ को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ संजय यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय अग्रवाल, एडीएम आरए कुरूवंशी, शिवकुमार बनर्जी तथा सभी एसडीएम सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।