सड़क हादसा : तेज रफ़्तार कार ने राहगीरों को रौंदा, तीन की मौत, एक जख्मी

सड़क हादसा : तेज रफ़्तार कार ने राहगीरों को रौंदा, तीन की मौत, एक जख्मी

बिलासपुर 26 दिसम्बर 2021 . छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में एक तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार ने शनिवार की रात को चार राहगीरों को रौंद दिया . हादसे में तीन की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया . घटना बिलासपुर के सिरगिट्टी क्षेत्र की है .
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि सिरगिट्टी स्थित नये बस स्टैंड के पीछे अभिलाषा परिसर में रहने वाले 5-6 व्यक्ति वहीँ समीप की एक ट्रैक्टर एजेंसी में कर्मचारी थे . शनिवार के रात करीब साढ़े नौ बजे वे अपनी एजेंसी से काम करके पैदल ही लौट रहे थे तभी पीछे से एक तेज रफ़्तार स्विफ्ट कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया . हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही रमेश चन्द्र (35) और वीरेश सिंह (25) की मौत हो गई जबकि मनोज सिंह (35) की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई . सभी मृतक उत्तरप्रदेश के मथुरा क्षेत्र के मूल निवासी हैं . इस हादसे में दो अन्य लोग भी शामिल थे जिनमें से सुमित सिंह को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीँ पांचवें व्यक्ति गोविन्द सिंह को मामूली खरोचें ही आई हैं .
थाना प्रभारी शाह ने बताया कि हादसे के वक्त अभिलाषा परिसर के समीप रहने वाला युवक सचिन सिंह कार चला रहा था . कार में वाहन स्वामी सचिन के पिता और एक अन्य व्यक्ति भी सवार था . हादसे के बाद अनियंत्रित कार आगे जाकर एक बिजली के खंभे से टकराकर उसमें फंस गई . पुलिस ने हादसे के शिकार पांचवे व्यक्ति गोविन्द सिंह की रिपोर्ट पर धारा 304-ए के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है और वाहन स्वामी को हिरासत में ले लिया है . जांच जारी है .
थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया है कि प्रथमदृष्टया यह मामला एक सड़क हादसा ही है . पुलिस इसे लूट और हत्या का मामला मानने से इनकार कर रही है, यद्यपि हादसे के सभी पहलुओं को जांच में शामिल किया जायेगा

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *