अटल यूनिवर्सिटी में दीक्षांत शनिवार को ; 92 गोल्ड मेडल, 48 पीएचडी और 4 मानद उपाधियाँ दी जायेंगी…

अटल यूनिवर्सिटी में दीक्षांत शनिवार को ; 92 गोल्ड मेडल, 48 पीएचडी और 4 मानद उपाधियाँ दी जायेंगी…

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ का पंचम दीक्षांत समारोह शनिवार, 31 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे, विश्वविद्यालय परिसर, कोनी में आयोजित होगा .
अटल विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति रमेन डेका करेंगे . इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अति-विशिष्ट अतिथि होंगे जबकि दीक्षांत समारोह वक्ता प्रशांत कुमार मिश्रा, जस्टिस, सर्वोच्च न्यायालय होंगे . केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, उप-मुख्यमंत्री अरूण साव, विधायक अमर अग्रवाल, विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक धरमजीत सिंह, विधायक सुशांत शुक्ला, विधायक अटल श्रीवास्तव, विधायक दिलीप लहरिया, छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे . स्वयं कुलपति, आचार्य वाजपेयी प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे .

कुलपति एडीएन वाजपेयी ने बताया इस समारोह में सत्र 2022-23 के विभिन्न संकायों में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कुल 64 विषयों में विद्यार्थियों को कुल 92 स्वर्ण पदक दिये जायेंगे, जिनमें 28 दानदाताओं द्वारा प्रदत्त स्मृति स्वर्ण पदक भी शामिल है . पी.-एच.डी के 48 शोधार्थियों को उपाधियां प्रदान की जायेगी . सभी संकायों में उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 35291 है . उन्होंने बताया कि प्रदेश में यह पहला ऐसा विश्वविद्यालय है जिसमें 2 से 10 तक मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को मंच से प्राविण्य सूची प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे .
छत्तीसगढ़ की बिलासपुर स्थित अटल यूनिवर्सिटी प्रोफेसर एडीएन वाजपेयी की अगुआई में निरंतर विकास की ओर अग्रसर है . विश्वविद्यालय को 12बी की मान्यता तथा यूजीसी से अनेक प्रकार के लाभ मिलने के साथ कुलपति के नेतृत्व में यहाँ स्टार्टअप योजनाएँ लॉन्च की गई . विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट लैब का निर्माण कराया गया . अनेक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस तथा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सारगर्भित चर्चा से इसे मॉडल विश्वविद्यालय बनाने के लगातार प्रयास जारी हैं .
कुलपति वाजपेयी ने बताया कि दीक्षांत समारोह को यादगार बनाने के लिए इसे अनुष्ठानिक पर्व का रूप दिया जा रहा है . उन्होंने कहा, हमारा प्रयास है कि दीक्षांत समारोह महज औपचारिकता बनकर न रह जाये बल्कि अकादमिक कार्यक्रमों के साथ वह यहाँ अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए एक उदहारण बने . हमारी कोशिश है कि दीक्षांत की मूल भावना का विद्यार्थियों में संचार हो . अकादमिक स्तर पर नवाचार के जरिये हम इस बार दीक्षांत को नया रूपाकार दे रहे हैं . दीक्षांत के मुख्य कार्यक्रम के साथ पूरे सप्ताह विश्वविद्यालय में अकादमिक कार्यक्रमों के तहत विज्ञान, व्यापार, खेल, कला, साहित्य, संस्कृति जैसे विषयों पर अनेक गतिविधियाँ यहाँ संचालित हो रही है .


कुलपति वाजपेयी, दीक्षांत समारोह प्रभारी प्रो. एचएस होता तथा परीक्षा नियंत्रक डॉ. तरुणधर दीवान ने बताया कि इस बार 92 स्वर्ण पदकों का वितरण किया जाएगा . एयू की स्थापना के बाद यह पहला मौका है, जब 48 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जायेगी . विश्वविद्यालय में 64 विषयों में गोल्ड मेडल दिया जाएगा . इसमें दिव्यांग छात्र को भी दानदाता मेडल प्राप्त होना है, वहीं 28 दानदाताओं से भी छात्रों को मेडल प्राप्त होगा .
कुलपति वाजपेयी के अनुसार यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार की गई स्नातकोत्तर के 25 विभागों की मेरिट लिस्ट में से 22 विभागों की टॉपर छात्राएं हैं . इन छात्राओं को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक दिया जाएगा . इसके अलावा अटल यूनिवर्सिटी प्रदेश की एक मात्र यूनिवर्सिटी है, जो टॉप-10 विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में आमंत्रित कर रही है . इन्हें स्वर्ण पदक के अलावा हर विभाग के 9 छात्र-छात्राओं को मंच से डिग्री प्रदान की जायेगी .

विश्वविद्यालय 4 मानद उपाधियां भी प्रदान करेगा…

अटल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस प्रशांत मिश्रा को विधि संकाय में पीएचडी की मानद उपाधि दी जाएगी . इसके अलावा इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ को एयू विज्ञान संकाय में मानद उपाधि से नवाजेगी . जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, भारत विज्ञान संकाय की निदेशक डॉ. धृति बनर्जी को भी एयू मानध उपाधि देगी, वहीं लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर की सम-कुलपति रश्मि मित्तल को एयू कला संकाय में मानद उपाधि प्रदान की जाएगी .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *