अटल विवि के कुलपति वाजपेयी की पहल ; नशा मुक्त समाज अभियान के प्रणेता केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर बिलासपुर आयेंगे…

अटल विवि के कुलपति वाजपेयी की पहल ; नशा मुक्त समाज अभियान के प्रणेता केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर बिलासपुर आयेंगे…

बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने अपने दिल्ली प्रवास पर बुधवार को केंद्रीय आवासन एवं शहरी राज्य मंत्री और नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान के अध्यक्ष कौशल किशोर से शिष्टाचार भेंट की .

आचार्य वाजपेयी ने केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर के साथ विभिन्न सामाजिक विषयों पर व्यापक चर्चा की . उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश के युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने एवं नशामुक्त छत्तीसगढ़ बनाने पर ख़ास चर्चा की . कुलपति ने केन्द्रीय मंत्री को आगामी माह में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर में आमंत्रित भी किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया . इस सौजन्य भेंट के दौरान “नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का” के राष्ट्रीय संयोजक अक्षय कांत भी उपस्थित थे .

“नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का”…

कौशल किशोर अपने राजनीतिक दायित्वों के साथ-साथ नशा मुक्ति जागरण अभियान के प्रणेता भी हैं . उन्होंने नशा मुक्ति को लेकर “नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का” की शुरुआत की है . इस अभियान के तहत वे देश के विभिन्न स्थानों पर जाकर अलग-अलग तरीकों से नशे के खिलाफ लोगों से न केवल विस्तृत चर्चा करते हैं बल्कि उन्हें नशा न करने का संकल्प भी दिलाते हैं . कौशल किशोर ने वर्ष 2023 को नशा मुक्त वर्ष बनाने की रूपरेखा भी तैयार की है . कौशल किशोर नशे के खिलाफ खुलकर बोलते हैं . वे अक्सर इस मुद्दे पर अपने विचार सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते रहते हैं और लोगों को नशे से दूर रहने का सन्देश देते हैं .
उनका स्पष्ट मानना है कि नशे ने देश में कब्जा कर लिया है . वे देशवासियों से अपील भी करते हैं कि आप अपने माध्यम से नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में, वह चाहे आर्थिक हो, शारीरिक हो या मानसिक हो, लोगों को बताएंगे, उनमें डर पैदा करेंगे तो निश्चित तौर पर जिस तरह देश में जहर की दुकानें देखने को नहीं मिलती है वैसे ही नशे की दुकानें भी बंद हो जाएंगी .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *