प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कमल निशान के जरिये छत्तीसगढ़ में परिवर्तन लायेंगे : नितिन नवीन
बिलासपुर . छत्तीसगढ़ के भाजपा सह-प्रभारी व बिहार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में आने विधानसभा चुनाव-2023 में भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कमल फूल के निशान के जरिये छत्तीसगढ़ में परिवर्तन लायेगी . नितिन नवीन बिलासपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे .
प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी नितिन नवीन ने स्पष्ट तौर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चेहरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कमल का निशान है और इसके जरिये हमारी पार्टी प्रदेश में परिवर्तन लायेगी . उन्होंने कहा कि आगामी 16 मई को प्रादेशिक स्तर पर प्रत्येक जिला मुख्यालय में प्रदेश की भूपेश सरकार के फैसलों की खिलाफत करने के लिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेगा . विधानसभा चुनाव के डेढ़ साल पहले भाजपा की तैयारियों पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हर समय सक्रिय रहती है . प्रदेश में विधायकों की कम संख्या होने के बावजूद सदन में जनहित के मुद्दों को उठाने में हम, सरकार पर भारी पड़े हैं .
उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहाँ केवल माफिया की सरकार चल रही है . 36 वायदों का भरोसा दिलाकर सत्ता में आने वाली कांग्रेस सरकार ने एक भी वायदा पूरा नही किया है . सत्तासीन सरकार की विफलताओं को लेकर हम आने वाले चुनाव में जनता के बीच जाएंगे . प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं के सक्रिय नहीं रहने के सवाल को उन्होंने सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि जब जिसकी जिम्मेदारी तय होती है, तब हमारे नेता अपना काम पूरी निष्ठा के साथ करते हैं .
रेलवे के द्वारा यात्री गाड़ियों को बन्द किये जाने के सवाल पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ट्रेनों के बंद करने की स्थिति केवल छत्तीसगढ़ में नहीं है . दूसरे प्रान्तों में भी यही हालत है . रेल लाइन का काम किया जा रहा है और धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो जायेगा . उन्होंने कोयले की ढुलाई को प्राथमिकता देने की वजह से यात्री गाड़ियों को रद्द किये जाने से इनकार किया .
नितिन नवीन भाजपा कार्यकर्ताओं की संभाग स्तरीय बैठक लेने के लिए एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे थे . उन्होंने पदाधिकारियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ठोस रणनीति बनाने पर चर्चा की . उन्होंने बूथ विस्तारक कार्यक्रम के तहत बूथ प्रभारियों को प्रत्येक बूथ पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश भी दिए .
प्रेस-वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक नारायण चंदेल, भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सहित अन्य नेता मौजूद थे .