भेंट-मुलाकात ; मुख्यमंत्री बघेल प्रतापपुर में, अधिकारी जनता के प्रति जवाबदेह बनें, 20 बिस्तर वाला नया कोविड वार्ड लोकार्पित…

भेंट-मुलाकात ; मुख्यमंत्री बघेल प्रतापपुर में, अधिकारी जनता के प्रति जवाबदेह बनें, 20 बिस्तर वाला नया कोविड वार्ड लोकार्पित…

शिव मंदिर में पूजा-अर्चना…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतापपुर स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री की प्रतापपुर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक…

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी के भूजल स्तर में कमी को दूर करने विशेष घ्यान दें। नरवा के काम तेज़ी से पूरे करें। उन्होंने निर्देश दिए की जिनका 13 दिसंबर 2005 के पहले से कब्जा है, उन सभी को फारेस्ट लेंड पट्टा मिल जाये . राजस्व विभाग की शिकायतें भी दूर करें.
उन्होंने साफ़ कहा कि पटवारी की शिकायतें ज्यादा हैं . आवर्ती चराई के लिए पहाड़ी ,बस्ती से दूर गौठान बन रहे है, इस पर धयान दें. इसे सही जगह बनायें .
उन्होंने स्पष्ट किया कि गौठान योजना ने गड़बड़ी या लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी .
उन्होंने कहा कि यदि किसी गरीब को राशन कार्ड न मिले तो ये हमारी गलती है। अधिकारियों को उन्होंने कहा कि जनता के प्रति जवाबदेह बनिये . काम में मुस्तैदी लाएं . लोगों से उनकी भाषा मे बात करिए उनको अच्छा लगेगा . गुड गवर्नेंस का यही तरीका है .
मुख्यमंत्री ने प्रतापपुर में सरकारी बिल्डिंग में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था के निर्देश भी दिए .रायपुर शहर के बाद पहला जिला जहां 800 फ़ीट में पानी नहीं है इसलिए वाटर रिचार्जिंग में ध्यान देने की जरुरत है .

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रतापपुर में 20 बिस्तरीय नए कोविड वार्ड का लोकार्पण…

प्रतापपुर को मुख्यमंत्री ने एक और सौगात दी . उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में 20 बिस्तरीय नए कोविड वार्ड का लोकार्पण किया।. 32 लाख रुपये की लागत से बने इस वार्ड में कोविड मरीजों के इलाज की सुविधायें रहेंगी . इसके साथ ही सामान्य बीमारियों के मरीजों को भी भर्ती कर इलाज किया जा सकेगा . उन्होंने मरीजो से भी मुलाकात की .

कुदरगढ़ की पहाड़ियों के मध्य महुआ पेड़ के नीचे आमजनों से भेंट-मुलाकात…

मुख्यमंत्री बघेल कुदरगढ़ की पहाड़ियों के मध्य महुआ पेड़ के नीचे आमजनो से भेंट मुलाकात करते हुए उनसे सीधी बातचीत की .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *