बिलासपुर पुलिस के दो बड़े खुलासे…
पहला- ऑनलाइन सट्टा बाज़ार में राजधानी रायपुर के सफ़ेदपोश शामिल…
दूसरा- अनूपपुर के चोर पेशी भुगतने बिलासपुर आये थे, चोरी करके चलते बने…

बिलासपुर पुलिस के दो बड़े खुलासे…पहला- ऑनलाइन सट्टा बाज़ार में राजधानी रायपुर के सफ़ेदपोश शामिल…दूसरा- अनूपपुर के चोर पेशी भुगतने बिलासपुर आये थे, चोरी करके चलते बने…

बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के एसपी संतोष सिंह ने शुक्रवार को दो बड़े खुलासे किये . एक मामला ऑनलाइन सट्टा का था जबकि दूसरा चोरी का . बिलासपुर पुलिस ने महादेव बुक, अन्ना रेड्डी की एक सट्टा ब्रांच चला रहे 5 आरोपियों को पकड़ा है . एसपी के अनुसार प्रदेश की राजधानी रायपुर के कुछ हाई प्रोफाइल हॉटल मालिकों के भी ऑनलाइन सट्टा बाज़ार में शामिल होने के अहम् सुराग मिले हैं . पुलिस गिरोह के सरगना को रिमांड पर लेकर उससे और पूछताछ करेगी .
दूसरा मामला बिलासपुर के अलका एवेन्यू में चोरी का है . पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 5 आदतन शातिर चोरों को धर दबोचा है . आरोपी चोरी के मामले में पेशी भुगतने बिलासपुर आये थे, चोरी करके चलते बने . सभी आरोपी मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के हैं . सभी आरोपियों के छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के विभिन्न थानों में 2 दर्जन से अधिक आपराधिक रिकार्ड दर्ज है . दो आरोपी अकेले बिलासपुर जिले में चोरी के 7 अपराधों में जेल भी जा चुके हैं . चोरों ने चोरी से प्राप्त गहनों से गोल्ड लोन लेकर उन्हें रूपयों में तब्दील कर लिया था .एसपी ने बताया कि दोनों मामलों में लाखों रुपये नगद, सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल, लैपटॉप, गाड़ियाँ आदि जब्त की गई हैं .
एसपी संतोष सिंह ने आमजनों को अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी है . उन्होंने गोल्ड लोन देने वाले बैंकों और फाइनेंस कंपनियों को एडवाइजरी जारी करने की बात भी कही है जहां टारगेट पूरा करने के लिए लोन संबंधी औपचारिकताएं पूरी किये बगैर रूपये दे दिए जाते हैं .

पहला मामला ; महादेव बुक, अन्ना रेड्डी ऑनलाइन सट्टा ब्रांच…

*चार आरोपी मिलकर चला रहे थे ब्रांच, 1.5 लाख नगद सहित 10 मोबाइल फोन, 3 लैपटाप एवं 10 एटीएम, वाईफाई डोंगल आदि जब्त .
*मुख्य सरगना सनी पृथ्वानी को रायपुर से किया गया गिरफ्तार, कमीशन में चलाता था सट्टा ब्रांच .
*गिरफ्तार आरोपी…

  1. सनी पृथ्वानी पिता हरिराम पृथ्वानी उम्र 39 वर्ष निवासी स्वर्णभूमि रायपुर
  2. विनय भगत पिता स्व बिखनाथ उम्र 30 वर्ष जशपुर छत्तीसगढ़
  3. रमेश सिंह पिता सतीश सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी बराड़ी, न्यू दिल्ली
  4. मनेश्वर भगत पिता रामप्रसाद भगत उम्र 24 वर्ष निवासी खुटगांव, जशपुर छत्तीसगढ़
  5. मोंटू रवानी पिता गौरी रवानी उम्र 35 वर्ष निवासी भानस बिनोरा रोहतास बिहार
    *विवरण…
    थाना तारबाहर में सूचना मिली कि 8748888885 वॉट्सएप नंबर से ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए प्रमोशन वर्क किया जा रहा है . तहकीकात के लिए बिलासपुर की टीम पहले दिल्ली गई . तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दिल्ली में मौजूद पुलिस टीम ने उत्तम नगर नई दिल्ली में तस्दीक कार्यवाही की गई . वहां लोगों ने बिलासपुर में सट्टा खिलाने का काम करना कुबूल किया . बिलासपुर के थाना तारबाहर क्षेत्र के अंतर्गत सट्टा खिलाने में प्रयुक्त 3 लैपटॉप, 10 मोबाइल, सट्टा से प्राप्त रकम 1,50,000 रुपए पुलिस ने जब्त कर लिए . पता चला कि ऑनलाइन सट्टा ब्रांच का मालिक सनी पृथवानी है .
    सनी आनलाइन सट्टा चलाने के लिए बेरोजगार युवकों को कंप्यूटर डाटा एंट्री, एकाउंटिंग का काम करने के बहाने अपने पास बुलाता था और सट्टे का काम में अधिक लाभ और अधिक सैलरी मिलने का लालच देकर इस अवैध काम में लगा देता था . सनी पुलिस की पकड़ से बचने के लिए पहले दिल्ली और बाद में मुम्बई भटकता रहा . अंततः पुलिस ने रायपुर से सनी को गिरफ्तार कर लिया . सनी से पूछताछ में परदे के पीछे छुपकर ऑनलाइन सट्टा का काम करने वाले सफ़ेदपोश लोगों की महत्वपूर्ण जानकारी और अहम् सुराग मिले हैं .

दूसरा मामला ; अंतरराज्यीय चोर गिरोह…

*पांच आदतन शातिर चोर बिलासपुर पुलिस की गिरफ्त में, कोतमा की लॉज में छुपे हुए थे .

  • सूने मकानों को बनाते थे निशाना, बिलासपुर के अलका एवेन्यू में चोरी की…
    *चोरी के मामले में पेशी भुगतने आये थे, चोरी करके चलते बने…
    *आरोपियों के कब्जे से 10 लाख मूल्य के लगभग 170 ग्राम सोने के आभूषण, एक किलो चांदी के आभूषण व नगदी रकम 70,000 रू, दो मोटर सायकल एक एल.ई.डी. टी.वी. एवम् बैंक में होल्ड किये गए 1,40,000 रूपये सहित कुल 14 लाख से अधिक बरामद .
    *आरोपीगण चोरी का माल खपाने बैंक से गोल्ड लोन ले लेते थे .
    *गिरफ्तार आरोपी…
  1. सोनू साहू पिता भोले साहू उम्र 26 वर्ष सा. ग्राम गढी थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.)।
  2. लक्की शर्मा पिता बालकृषण शर्मा उम्र 29 वर्ष सा. ग्राम चैनपुर थाना मनेन्द्रगढ़ हाल मुकाम कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.)।
  3. अजय मांझी पिता शिवप्रसाद मांझी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनूपपुर (म.प्र.)।
  4. विनोद यादव पिता पूरन लाल यादव उम्र 19 वर्ष सा. निगवानी थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.)।
  5. नीरज कोल पिता भैयालाल कोल उम्र 19 वर्ष सा. निगवानी थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.)।
    *फरार आरोपी…
    शिवम मानिकपुरी कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.)।
    *विवरण…
    प्रार्थी डा. सुरेश सिह पवार पिता स्व. उदय सिंह पवार निवास अल्का एवेन्यू मकान नंबर सी 22 जो शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय बिलासपुर में क्रीडा अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं, 29 जुलाई को शाम करीब 05.00 बजे अपने परिवार सहित घर में ताला बंद करके रायपुर गये थे . वे 31 जुलाई की सुबह लौटे . उन्होंने देखा कि घर के मेन गेट के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है . अंदर दाखिल होने पर बेडरूम सहित पूरे घर का सामान बिखरा पडा था . आलमारी को तोडकर खोला गया था . किसी अज्ञात चोर ने उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 50 हजार रूपये पार कर दिए थे .
    इसी दौरान अलका एवेन्यू में दो और घरों का ताला टूटा . यद्यपि चोर वहां चोरी करने में सफल नहीं हो सके . तीन घरों में चोरी की रिपोर्ट पर सिविल लाइन और ACCU हरकत में आई . पुलिस ने घटनास्थल एवं आस-पास के सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाले जिसमें 4 आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देते हुये दिखाई दिए . उक्त सी.सी.टी.वी. फुटेज को सोशल मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ एवं मध्यप्रदेश में प्रसारित किया गया . इन्हीं सी.सी.टी.वी.फुटेज में दिख रहे शातिर चोरों को मनेन्द्रगढ़ जिले के आरक्षक प्रमोद यादव ने आदतन शातिर चोर सोनू साहू, लक्की शर्मा, शिवम मानिकपुरी एवं अजय केवट को पहचान लिया और सभी के कोतमा की एक लॉज में छिपे होने की सूचना बिलासपुर पुलिस को दी . सिविल लाइन एवं ए.सी.सी.यू. की संयुक्त टीम कोतमा रवाना की गई और घेराबंदी कर सोनू साहू, लक्की शर्मा एवं अजय केंवट व दो अन्य को हिरासत में ले लिया गया . पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया . आरोपियों ने बताया कि वे बिलासपुर में पेशी भुगतने गए थे . उन्होंने बिलासपुर क्षेत्र में ही चोरी की योजना भी बनाई हुई थी . 31 जुलाई को पेशी के बाद उसलापुर स्थित अल्का एवेन्यू जाकर उन्होंने रेकी की और मध्य रात्रि को तीन सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया . चोरों ने चोरी से प्राप्त सोने के आभूषणों की एवज में एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन भी ले लिया . लोन उन्होंने अपने दो अन्य साथियों मनीष कोल एवं विनोद यादव के नाम पर लिया .
    पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक्सिस बैंक से चोरी किये गये सोने के आभूषणों को जब्त कर लिया है . सभी आरोपियों से नगदी रकम 70000 रू एवं एक नग एल.ई.डी. टी.वी. तथा 2 नग मोटर सायकल भी बरामद की गई है . आरोपियों ने बताया कि इसके पहले उन्होंने मध्यप्रदेश के कटनी, शहडोल, अमलई में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है .
    प्रकरण के आरोपी सोनू साहू के विरूद्ध थाना कोतमा बिजुरी मनेन्द्रगढ़ एवं आर.पी.एफ. में चोरी के 15 अपराध तथा लक्की उर्फ सोनू शर्मा के विरूद्ध थाना मनेन्द्रगढ़, बिजुरी, कोतमा में चोरी के 12 अपराध पंजीबद्ध है, आरोपी सोनू साहू एवं लक्की शर्मा दोनों आरोपियों पर वर्ष 2019 से थाना सिविल लाईन बिलासपुर तथा जिले में अन्य 7 चोरी के मामलों में चालान हो चुके हैं ।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *