आज का राशिफल
युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079।
शनिवार, 7 मई 2022.
वैशाख कृष्ण पक्ष।
आज गंगा सप्तमी।
राहुकाल 9:00 से 10:30.
जन्मदिवस गुरु रविंद्रनाथ टैगोर।
राशिफल…
मेष,,, आपके लिए आज का दिन तनाव वाला रहेगा व्यापार में घाटा होगा पैसे रुकेंगे दिन भर किसी ना किसी बात को लेकर तनाव होते रहेगा नौकरी पेशा लोग भी सावधान रहें किसी बात पर विवाद हो सकता है घर में भी क्लैश होगा आज बजरंग बाण का पाठ करें।
वृष,,, सितारे कह रहे हैं कि व्यापार में लाभ होगा कोई नया बड़ा ऑर्डर मिल सकता है लोहे से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा नौकरीपेशा लोग आज चिड़चिड़ाहट से बचें आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना श्रेयस्कर होगा।
मिथुन,,, आपके लिए मिले जुले परिणाम वाला दिन है व्यापार में घाटा होगा कोई बड़ा नुकसान भी हो सकता है नौकरी पेशा लोग आज सावधानी से दिन बताएं शासकीय कर्मी रिश्वत जैसे किसी प्रलोभन में ना पड़े मान हानि हो सकती है आज हनुमान चालीसा का पाठ करें।
कर्क,,,, नक्षत्रों की चाल सामान्य दिन का इशारा कर रही है किराना और एफएमसीजी से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा दिन है घर में वातावरण अच्छा रहेगा दोपहर 2:00 बजे के बाद आलस्य की स्थिति बनी रहेगी आज बजरंग बाण का पाठ करें।
सिंह,,, भाग्य का मीटर आज साथ नहीं दे रहा है कामकाज ठप रहेगा व्यापार में हानि हो सकती हैं घर में वातावरण सामान्य रहेगा किसी धार्मिक स्थान पर जाने की चर्चा हो सकती है आज नारायण कवच का पाठ करना उचित रहेगा।
कन्या,,, व्यापार अच्छा चलेगा दोपहर 1:00 बजे के बाद ग्राहकी की चहल-पहल रहेगी नौकरी पेशा लोगों की स्थिति में सुधार होगा घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज बुखार जैसी कोई परेशानी हो सकती है तेज धूप में ना निकले सूर्य चालीसा का पाठ करना आपके लिए बेहतर रहेगा।
तुला,,,, चंद्रमा की चाल बदलने से आपको आर्थिक परेशानियां रहेंगी मेहमानों का आगमन हो सकता है आज कोई नया निवेश ना करें आज शीतल पेय पीने से बचें सरद गरम की वजह से सर्दी जुकाम हो सकता है आज हनुमान जी के मंदिर जाएं और चमेली का दीपक जलाएं।
वृश्चिक,,, नक्षत्रों की चाल कह रही है कि रुका हुआ धन प्राप्त होगा ऑफिस में चल रहा विवाद समाप्त हो जाएगा अच्छी खबर सुनने मिल सकती है संतान पक्ष की चिंता रहेगी विवाह योग्य बच्चों के रिश्ते आ सकते हैं आज विष्णु चालीसा का पाठ करें और गुड़ का भोग लगाएं।
धनु,,,, किसी भी काम में जल्दबाजी करना आपके लिए उचित नहीं होगा आज भागदौड़ और खर्च वाला दिन है सावधानी से काम ले फिजूलखर्ची ना करें कहीं भी पैसे लगाने से पहले सोच विचार कर ले आज अपने जीवनसाथी को एक अच्छा बेहतरीन पान खिलाएं।
मकर,,,, सितारों की चाल आज एक बेहतरीन दिन की तरफ संकेत कर रही है रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा दफ्तर में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है भाग्य का अच्छा साथ मिल रहा है मिठाई का काम करने वालों को अच्छा मुनाफा होगा घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज हनुमान चालीसा का पाठ करें।
कुम्भ,,, नक्षत्र बोल रहे हैं कि आज व्यस्तता बहुत रहेगी शाम को 5:00 बजे के बाद ही कुछ फ्री रहने का अवसर मिलेगा किसी पार्टी में जाने का मौका बन सकता है ऑनलाइन बिजनेस करने वालों को लाभ होगा आज शनि स्त्रोत का पाठ करें।
मीन,,, मीन के जातकों के लिए मिले जुले परिणाम वाला दिन है दिन के पहले हिस्से में नुकसान होगा 4:00 बजे के बाद व्यापार में कुछ तेजी आएगी आज शिव मंदिर जाकर गंगाजल से अभिषेक करें।
पढ़ते रहिए, मीडियांतर…निरंतर…