चोरी के संदेही को पेड़ पर उल्टा लटकाकर पिटाई की, एक नाबालिग सहित 5 आरोपी पकड़े गए…

चोरी के संदेही को पेड़ पर उल्टा लटकाकर पिटाई की, एक नाबालिग सहित 5 आरोपी पकड़े गए…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला के निकटस्थ सीपत क्षेत्र से चोरी के संदेह में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है . एक नाबालिग सहित 5 युवकों ने संदेही युवक के पैर बांध दिए और पेड़ में उल्टा लटकाकर उसकी जमकर पिटाई की जिससे वह अधमरा-सा हो गया . पुलिस ने शनिवार की सुबह तक पांचों आरोपी युवकों को पकड़ लिया है .
प्रशिक्षु आईपीएस विकास कुमार ने बताया कि रतनपुर क्षेत्र के गढ़वट ग्राम का निवासी महावीर सूर्यवंशी, सीपत क्षेत्र के उच्चभट्‌ठी गांव में मजदूरी व चौकीदारी का काम करता है . विगत रविवार-सोमवार की रात महावीर वहां के निवासी मनीष खरे के घर के दरवाजे की कुंडी खोलकर अन्दर घुस रहा था तभी मनीष की नींद खुली . मनीष ने महावीर को पहचान लिया . महावीर फ़ौरन वहां से भाग गया . सोमवार की सुबह मनीष ने महावीर को राजन ठाकुर के प्लाट में देखा . मनीष ने उसे पकड़ लिया और चोरी के संदेह में डायल 112 में कॉल करके उसे पुलिस के हवाले कर दिया . मनीष भी साथ में थाने पहुंचा . थाने में मनीष ने पुलिस के समक्ष एफआईआर दर्ज कराने से इनकार करते हुए कहा कि उसे समझा-बुझा कर छोड़ा जा सकता है . पुलिस ने महावीर को चेतावनी देकर छोड़ दिया . बुधवार की रात महावीर फिर मनीष के घर पहुंचा और वहां खड़ी मोटरसाइकल पर अपना गुस्सा उतारा और उसे गिरा दिया . मोटरसाइकल गिरने की आवाज आने पर मनीष बाहर निकला उसने फिर महावीर को अपने घर से खदेड़ दिया . गुरूवार की सुबह मनीष को राजन के प्लाट में महावीर मिला . मनीष ने महावीर को पकड़कर बलपूर्वक उसे अपनी बाइक में बैठाया और थाने की तरफ लाने के लिए आगे बढ़ा तभी महावीर उसकी बाइक से कूदकर एक बार फिर भाग खड़ा हुआ . मनीष ने महावीर का पीछा किया और झलमला गाँव में एक नाले के पास उसे पकड़ लिया . मनीष ने वहां से अपने मित्र शिवराज खरे को फोन करके ईंटाभाटा के एक पेड़ के पास बुलाया . मौके की नजाकत को देखते हुए शिवराज अपने साथ भीम केसरवानी और जानू भार्गव को भी साथ लेकर वहां पहुंचा . सबने मिलकर महावीर के पैर बाँध दिए और उसे पेड़ पर उल्टा लटकाकर डंडे और लात-घूंसों से इतना पीटा कि वह अधमरा हो गया .


पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि इस पूरी घटना में 15 वर्ष का एक नाबालिग बालक भी शामिल था . सरेराह पेड़ से उल्टा लटकाकर पिटाई करने की घटना को वहां से गुजरने वाली एक ग्रामीण महिला ने देखा . उसने चिल्लाकर वहां से गुजरने वाले अन्य लोगों से मदद की गुहार लगाई . महिला और पिटने वाले युवक की आवाज सुनकर तौफीक नामक एक व्यक्ति ने पीटने वाले युवकों को समझाने की कोशिश की कि वह महावीर को न मारें . मनीष और उसके चारों साथियों ने तौफीक को चेतावनी दी कि वे हमारे मामले में दखल न दे . इसी बीच शेख हुसैन और रामखिलावन नाम के दो व्यक्ति भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी युवकों को मारपीट करने से रोकने की कोशिश की . तभी मौका पाकर तौफीक ने वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है .
पुलिस अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि कल शुक्रवार की देर शाम घटना का वीडियो वायरल हुआ था . पुलिस तत्काल सीपत क्षेत्र के उच्चभट्टी के लिए रवाना हुई . पुलिस ने तीन आरोपियों मनीष खरे, शिवराज खरे और जानू भार्गव को महावीर सूर्यवंशी की बेरहमी से पिटाई के आरोप में हिरासत में ले लिया है . उनकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपी, भीम केसरवानी और एक नाबालिग (15 वर्ष) को आज शनिवार की सुबह पकड़ लिया गया है . पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 294 और 34 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करेगी .
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से ही पीड़ित महावीर सूर्यवंशी गायब है . उसने पिटाई के बाद गाँव छोड़ दिया है . राजन ठाकुर के पास, जहाँ वह काम करता था, वहां भी नहीं मिला है . पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है . पुलिस को जानकारी मिली कि वह निकट के सेलर ग्राम में अपने रिश्तेदार के पास गया है . पुलिस को सेलर गाँव में भी महावीर नहीं मिला है . पुलिस इस वक्त परसदा ग्राम में महावीर की तलाश कर रही है . महावीर का पक्ष जानने के बाद पुलिस आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही करेगी .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *