कानन पेंडारी जू से केज तोड़कर भागा भालू बड़ी मुश्किल से काबू आया…

कानन पेंडारी जू से केज तोड़कर भागा भालू बड़ी मुश्किल से काबू आया…

बिलासपुर के कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन में शुक्रवार की सुबह 11:30 बजे अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब एक भालू अपना केज तोड़कर बाहर आ गया . कानन जू प्रबंधन और वन-कर्मियों ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद भालू को पकड़कर वापस केज के हवाले कर दिया है .


कानन पेंडारी जू से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे के आसपास केज में बंद भालू—मंगल अचानक बाहर निकल आया . देखते ही देखते जंगल में आग की तरह यह खबर फ़ैल गई कि एक भालू केज तोड़कर बाहर आ गया है और कानन में ही खुला घूम रहा है . सबसे पहले एक जू-कीपर की नजर खुला घूम रहे हिंसक भालू पर पड़ी . तत्काल कानन के चारों तरफ के गेट आदि बंद करवा दिए गए . जू के कर्मचारी तुरंत हरकत में आ गए और मंगल की तलाश करने लगे . अंततः अपने केज से करीब 100 मीटर की दूरी पर मंगल दुबारा दिखा . कानन में वन-कर्मियों की टीम को मंगल को घेराबंदी कर काबू करने में करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और उसे वापस केज के हवाले कर दिया गया . भालू- मंगल को लगभग एक बरस पहले मरवाही के जंगल से पकड़कर यहाँ लाया गया था .
जू-प्रबंधन के अनुसार जिस वक्त भालू अपने केज से बाहर निकला था तब कानन में अनेक पर्यटक मौजूद थे लेकिन उसने किसी भी पर्यटक को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है .
जू-प्रबंधन ने इस बात से इनकार किया है कि भालू- मंगल केज तोड़कर भागा था . भालू जिस केज में बंद था उसमें तोड़फोड़ के कोई निशान नहीं मिले है . अलबत्ता प्रबंधन ने यह जरुर स्वीकार किया कि मानवीय चूक के कारण संभवतः केज का गेट खुला रह गया होगा . मामले को जांच में ले लिया गया है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *