कानन पेंडारी जू से केज तोड़कर भागा भालू बड़ी मुश्किल से काबू आया…

बिलासपुर के कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन में शुक्रवार की सुबह 11:30 बजे अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब एक भालू अपना केज तोड़कर बाहर आ गया . कानन जू प्रबंधन और वन-कर्मियों ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद भालू को पकड़कर वापस केज के हवाले कर दिया है .

कानन पेंडारी जू से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे के आसपास केज में बंद भालू—मंगल अचानक बाहर निकल आया . देखते ही देखते जंगल में आग की तरह यह खबर फ़ैल गई कि एक भालू केज तोड़कर बाहर आ गया है और कानन में ही खुला घूम रहा है . सबसे पहले एक जू-कीपर की नजर खुला घूम रहे हिंसक भालू पर पड़ी . तत्काल कानन के चारों तरफ के गेट आदि बंद करवा दिए गए . जू के कर्मचारी तुरंत हरकत में आ गए और मंगल की तलाश करने लगे . अंततः अपने केज से करीब 100 मीटर की दूरी पर मंगल दुबारा दिखा . कानन में वन-कर्मियों की टीम को मंगल को घेराबंदी कर काबू करने में करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और उसे वापस केज के हवाले कर दिया गया . भालू- मंगल को लगभग एक बरस पहले मरवाही के जंगल से पकड़कर यहाँ लाया गया था .
जू-प्रबंधन के अनुसार जिस वक्त भालू अपने केज से बाहर निकला था तब कानन में अनेक पर्यटक मौजूद थे लेकिन उसने किसी भी पर्यटक को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है .
जू-प्रबंधन ने इस बात से इनकार किया है कि भालू- मंगल केज तोड़कर भागा था . भालू जिस केज में बंद था उसमें तोड़फोड़ के कोई निशान नहीं मिले है . अलबत्ता प्रबंधन ने यह जरुर स्वीकार किया कि मानवीय चूक के कारण संभवतः केज का गेट खुला रह गया होगा . मामले को जांच में ले लिया गया है .