मानवता की सेवा ; पंजाबी संस्था शव वाहन, डीप फ्रीजर और मेडिकल सेवाएँ फ्री में मुहैय्या कराएगी…

मानवता की सेवा ; पंजाबी संस्था शव वाहन, डीप फ्रीजर और मेडिकल सेवाएँ फ्री में मुहैय्या कराएगी…

पंजाबी संस्था, बिलासपुर मानवता की सेवा में अहम् भूमिका निभा रही है . पंजाबी संस्था ने घोषणा की है कि अब से प्रत्येक जरुरतमंद को पेशेंट बेड, व्हील चेयर और ऑक्सीजन सिलेंडर की मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी . इसके अतिरिक्त संस्था के पास डीप फ्रीजर और शव वाहन की भी व्यवस्था है . इन सभी सेवाओं के लिए आशीष दुआ 99812-53230 और अनुज त्रिहान 93004-66660 से संपर्क किया जा सकता है .
यह निर्णय पंजाबी संस्था, बिलासपुर की पंजाबी भवन, ईमलीपारा में आहूत कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया . बैठक में अध्यक्ष अशोक ऋषि, महासचिव जगदीश दुआ, उपाध्यक्ष डॉ राकेश सहगल, आशीष दुआ, कमल छाबड़ा, राजेश दुआ, अनुज त्रिहान, गौरव ऐरी और रवि खन्ना व अन्य सदस्य मौजूद थे .
संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि ने बताया कि बिलासपुर की पंजाबी संस्था विगत 6 दशकों से सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रही है . मानवता की सेवा में सदैव आगे रहने वाली पंजाबी संस्था की कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिया गया है कि शव वाहन, डीप फ्रीजर और मेडिकल सेवाओं के साथ-साथ ईमलीपारा स्थित पंजाबी संस्था का वातानुकूलित भवन भी विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध रहेगा .


उन्होंने संस्था के आगामी कार्यक्रमों के संबंध में बताया कि संस्था समय-समय पर सांस्कृतिक और खेलकूद के आयोजनों के जरिये भावी पीढ़ी को अपनी मिट्टी, सभ्यता और संस्कारों से जोड़े रखने की ईमानदार कोशिश कर रही है . इसी कड़ी में संस्था के सदस्यों में आपसी भाईचारा और मेलजोल बढ़ाने के उद्देश्य से आगामी 11 मार्च को फ्रेंडली क्रिकेट मैच और 23 मार्च को बैडमिन्टन मैच राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है . इसके आयोजन की जिम्मेदारी गौरव ऐरी और अनुज त्रिहान को सौंपी गई है . इसके अलावा इसी माह होली उत्सव और अगले माह बैसाखी का पर्व मनाया जायेगा .
अध्यक्ष ऋषि ने आगे कहा कि बिलासपुर में पंजाबी बिरादरी की संख्या बहुतायत से है . संस्था ने सदस्यता विस्तार अभियान के तहत समाज के लोगों को एकजुट करने का बीड़ा उठाया है . यह सदस्यता विस्तार का अभियान बदस्तूर जारी है . संस्था के वरिष्ठ सदस्य राजेश दुआ और कीर्ति गुरुदत्ता के सहयोग से बड़ी संख्या में समाज के लोग पंजाबी संस्था से जुड़ रहे हैं . संस्था के साथ पंजाबी महिला संस्था और यूथ विंग भी कंधे से कंधा मिलाकर इस अभियान में जुटे हुए हैं . उन्होंने यह भी बताया कि पंजाबी समाज को केंद्र में रखकर शीघ्र ही पत्रिका “धरोहर” का द्वितीय संस्करण प्रकाशित किया जायेगा .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *