सड़क हादसा ; गया से रायपुर जा रही यात्री बस ने बिलासपुर में खड़ी हाइवा को पीछे से टक्कर मारी, ड्राइवर की मौत, 16 घायल, 2 गंभीर…

सड़क हादसा ; गया से रायपुर जा रही यात्री बस ने बिलासपुर में खड़ी हाइवा को पीछे से टक्कर मारी, ड्राइवर की मौत, 16 घायल, 2 गंभीर…

बिलासपुर 29 सितंबर, 2024 । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिलासपुररायपुर मुख्य मार्ग पर हिर्री थाना क्षेत्र में रविवार को तड़के एक तेज रफ्तार यात्री बस सड़क पर खड़ी बड़ी ट्रक से पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 16 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 2 को गंभीर स्थिति में सिम्स अस्पताल, बिलासपुर रेफर किया गया है। हिर्री थाना प्रभारी किशोर केवट ने बताया कि रविवार को तड़के 4 बजे बिलासपुररायपुर हाइवे में धौराभाटा के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस ने पीछे से सड़क पर खड़ी एक हाइवा (बड़ी ट्रक) को टक्कर मार दी । यात्री बस गया (बिहार) से रायपुर जा रही थी। बस में 50 यात्री सवार थे । सभी यात्री रायपुर जिले के हैं ।

सभी फाइल फोटो


पुलिस के अनुसार किसी ब्रेक डाउन की वजह से हाइवा सड़क पर खड़ी थी । बस और ट्रक की इस भीषण टक्कर से मौके पर ही बस ड्राइवर घनश्याम चौहान (35) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही बमुश्किल 10 मिनट के अंदर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से 112 के जरिए 5 और फिर 3 गंभीर घायलों को बिल्हा स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया । इसके साथ ही 8 अन्य घायलों को सरगांव स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों अस्पतालों में घायलों का इलाज जारी है जबकि बिल्हा से दो अति गंभीर घायलों को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है। इधर, पुलिस ने एक मौत के मामले में मर्ग कायम कर लिया है और सड़क हादसे की जांच शुरू कर दी है।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *