राज-राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मां भगवती का 12वां वार्षिकोत्सव भव्य होगा…श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा एवं श्री लक्षार्चन महोत्सव 3-17 अक्टूबर तक…

राज-राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मां भगवती का 12वां वार्षिकोत्सव भव्य होगा…श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा एवं श्री लक्षार्चन महोत्सव 3-17 अक्टूबर तक…

वाराणसी से आचार्य हितेंद्र पाण्डेय और दातार जी महाराज आयेंगे…

प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज़ अख्तर श्रद्धालुओं को आल्हादित करेंगी…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नगर में 3-17 अक्टूबर तक श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा, बिलासपुर धाम के परिसर में स्थित राज-राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मां भगवती मंदिर का 12 वां वार्षिकोत्सव पूरी भक्ति औऱ उल्लास से मनाया जायेगा . श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा न्यास के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी मंगतराय अग्रवाल ने सोमवार को मंदिर परिसर में आयोजित पत्र-वार्ता में इस आशय की विस्तृत जानकारी पत्रकारों से साझा की . उन्होंने कहा, 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक होने वाले वार्षिकोत्सव के सभी कार्यक्रमों की तैयारी समस्त न्यासीगण, पदाधिकारी औऱ आजीवन सदस्यों के सहयोग से पूर्ण क़र ली गई है .
उन्होंने कहा कि मां भगवती की प्राण प्रतिष्ठा का यह वार्षिकोत्सव श्री लक्षार्चन से खास रहने वाला है. यहाँ बनाये गए भव्य पंडाल में 3 अक्टूबर को श्रीमद भागवत देवी महापुराण कथा से वाराणसी के कथा व्यास आचार्य हितेंद्र पाण्डेय जी महाराज शुभारम्भ करेंगे. इसका समापन 11 अक्टूबर को पूर्णाहुति के साथ किया जायेगा . एक दिन विश्राम के बाद 13 अक्टूबर से श्री लक्षार्चन महोत्सव आरम्भ होगा . वाराणसी के विशेश्वर दातार महाराज के मार्गदर्शन औऱ सानिध्य में राज-राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मां भगवती की एक लाख वस्तुओं से पूजा-अर्चना की जाएगी .


मुख्य-न्यासी मंगतराय ने कहा कि वैदिक विधि-विधान से किया जाने वाला मां भगवती का श्री लक्षार्चन देखना-सुनना अद्भुत औऱ अलौकिक होगा . धार्मिक आस्था है कि राज-राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी अपने साधकों की मनोकामनाएँ पूरा करती हैं . पत्र-वार्ता के दौरान बलखंडी न्यास के उपाध्यक्ष राजेंद्र खेड़िया, सचिव दीपक मोदी, न्यासीगण मनोज भंडारी, आनंद सोनी, अनिल अग्रवाल द्वय की मौजूदगी में बताया गया कि श्रीमद देवी भागवत और लक्षार्चन महोत्सव के समापन दिवस 17 अक्टूबर को हवन होगा और उसके बाद देवी माता को सवामनी भोग लगाने के बाद कन्या-भोज कराया जायेगा . इसके अतिरिक्त करीब 2 हजार लोगों के भंडारा की भी व्यवस्था की गई है .
न्यास के पदाधिकारियों ने बताया कि वार्षिक महोत्सव का अंतिम आकर्षण होगा प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज़ अख्तर की भक्ति पूर्ण संध्या . शहनाज़ अपनी विशेष आवाज़ और अंदाज से श्रद्धालुओं को आल्हादित करेंगी . यह भजन संध्या 17 अक्टूबर को रात 8 बजे से आरम्भ होगी . सभी कार्यक्रम श्री खाटू श्याम मंदिर औऱ श्रीराम मंदिर, बिलासपुर धाम परिसर, मुख्य मार्ग, बिलासपुर में होंगे .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *