मनोरोगी माँ ने अपनी दो मासूम बच्चियों को नदी में फेंक दिया, गिरफ्तार…
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पचपेड़ी थाना क्षेत्र के आमगांव की मानसिक रूप से बीमार महिला ने अपनी दो बच्चियों को नदी में फेंककर मार डाला . पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है .
पचपेड़ी थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम आमगांव का निवासी गौतम केंवट मूलतः किसान है . उसकी दो पुत्रियां आरवी (पांच वर्ष) और अनिका (ढाई वर्ष) बुधवार की रात को अपनी माँ सावित्री केंवट (26) के साथ सो रही थीं . अगले दिन सुबह दोनों बच्चियां गायब मिली . उसके पति व अन्य परिजनों ने उसकी माँ से पूछताछ की लेकिन उसने अनभिज्ञता जाहिर की . परिजन, गुरूवार को दिन भर दोनों बच्चियों की तलाश करते रहे . आखिरकार शाम को परिजनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई . पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद दोनों बच्चियों की तलाश शुरू की लेकिन रात तक उन्हें ढूंढ पाने में सफलता नहीं मिली . शुक्रवार की सुबह पुलिस ने दोबारा तलाश आरम्भ की . पुलिस ने आमगांव के निकट बहती नदी के एनिकट के पास से बड़ी लड़की आरवी का शव बरामद कर लिया . छोटी लड़की की तलाश के लिए पुलिस ने गोताखोर की टीम बुलाई . शाम को छोटी लड़की का शव भी पुलिस को मिल गया . पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी .
पचपेड़ी पुलिस के अनुसार बच्चियों की माँ की संदिग्ध गतिविधियों के कारण उससे पूछताछ की गई . गाँववालों ने उस पर शक जाहिर किया था . उसके पति ने भी बताया था कि वह मानसिक रूप से बीमार रहती है . अंततः पूछताछ में उसने कबूल कर लिया कि बुधवार की रात डेढ़ बजे के आसपास वह उठी और गाँव से लगे एनिकट के ऊपर पहुंचकर दोनों बच्चियों को नदी में फेंक दिया और घर वापस आ गई .
कारण पूछने पर उसने बताया है कि वह अक्सर बीमार रहती थी . ईलाज के बावजूद वह ठीक नहीं हो रही थी . उसे रह-रहकर अपनी मौत का भय सता रहा था . वह अपनी मौत के बाद अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंचित थी इसलिए उसने यह कदम उठाया .
पुलिस ने महिला के खिलाफ अपनी ही बच्चियों की हत्या करने के आरोप में धारा 302 का अपराध दर्ज कर लिया है . शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया जायेगा .