सराफा एसोसिएशन का आयोजन… राष्ट्रचिंतन के लिए 19 को आयेंगे कुलश्रेष्ठ…

गीताप्रेस, गोरखपुर की पुस्तकों की दुकान सदर में…
बिलासपुर (छत्तीसगढ़) बिलासपुर सराफा एसोसिएशन की अगुवाई में 19 जुलाई को राष्ट्रचिंतन कार्यक्रम कराया जाएगा। इसका विषय “विश्वगुरु भारत 2047 : हमारा दायित्व” रखा गया है। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ हिस्सा लेंगे।
सराफा एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि 18 जुलाई को शाम 5 बजे पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का नगर में आगमन होगा। रामा-वर्ल्ड के पास स्वागत समारोह होगा। 5:30 बजे सदर बाजार स्थित श्री श्याम सदर सराफा कॉम्प्लेक्स में उनका पुनः स्वागत किया जाएगा। यहां गीताप्रेस गोरखपुर की पुस्तकों की दुकान का शुभारंभ करने के बाद पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ की प्रेसवार्ता आयोजित है।
कार्यक्रम के दूसरे दिन, 19 जुलाई को अतिथि वक्ता पूरे दिन यश पैलेस में शहर के प्रबुद्धजनों से मिलेंगे। बाद में शाम 5 बजे से यश पैलेस में ही राष्ट्रचिंतन कार्यक्रम आरंभ होगा। “विश्वगुरु भारत 2047 : हमारा दायित्व” विषय पर केंद्रित इस राष्ट्रचिंतन कार्यक्रम में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ मुख्य वक्ता होंगे।

सराफा एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियों में सराफा एसोसिएशन के जिला सचिव अजय सराफ, कोषाध्यक्ष राजेश शाह, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, राजेश सोनी, जितेन्द्र सोनी, नवनाथ आवले, सूरज सोनी, सजन सोनी, प्रकाश सोनी, वरिष्ठजन छेदीलाल सराफ, भीम सराफ, महेन्द्र शाह, किशन सोनी आदि जुटे हुए हैं। आयोजन में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन, स्वावलंबी भारत अभियान, वंदे मातरम् मित्र मण्डल, श्री राम 12 रसोई, मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी सोनी समाज और स्वदेशी जागरण मंच भी सहयोग कर रहे हैं।

