GPM में मर्डर ; भरे बाज़ार में दिनदहाड़े चाकू से युवती पर ताबड़तोड़ हमला, मौत…हत्यारोपी पकड़ा गया…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पड़ोसी जिला जीपीएम के गौरेला में बुधवार को भरे बाज़ार में दिन-दहाड़े एक युवक ने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले करके उसे मौत के घाट उतार दिया . घटना गौरेला के स्टेट बैंक के सामने की है . हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश युवक भाग निकला . हत्या की यह पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई . पुलिस ने नाकेबंदी कर हत्या के आरोपी को पकड़ लिया है .
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसबीआई, गौरेला के सामने हुई युवती की निर्मम हत्या के मामले में जीपीएम पुलिस ने नाकेबंदी कर चंद घंटों में ही हत्या के आरोपी को पकड़ लिया है . मृतिका गौरेला के ब्यूटी पार्लर में काम करती थी . उसका आरोपी से विगत तीन वर्ष से परिचय था . विगत एक माह से युवती के बार-बार मना करने के बाद भी आरोपी उसे परेशान कर रहा था . आखिरकार आरोपी ने प्लान करके घटना को अंजाम दिया .
पुलिस के अनुसार आरोपी ने अमेजन से चाकू मंगाया था . बुधवार की सुबह वह युवती के घर गया और वहीं से उसका पीछा करने लगा . घटनास्थल पर उसने युवती से बात करने की जिद की . उसके के मना करने पर युवक ने चाकू से पेट, पीठ और गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिए .
पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर लगभग 12:30 बजे एसबीआई गौरेला के सामने रंजना यादव उम्र 21 वर्ष निवासी झगराखंड, गौरेला पर दुर्गेश प्रजापति उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम लोहारी मरवाही ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी . आरोपी दुर्गेश मरवाही चिचगोहना रोड पर स्थित मां नागेश्वरी पेट्रोल पंप पर काम करता है . वह पहले से शादी-शुदा है, जिसकी पहली पत्नी से एक पांच साल की बेटी है . पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई जिसके बाद इसने दुबारा लव मैरिज की . दूसरी पत्नी से भी उसकी 2 साल की बेटी है . बावजूद इसके, विगत तीन वर्ष से उसके मृतका से संबंध थे . विगत एक-दो माह से दोनों के बीच विवाद चल रहा था और रंजना आरोपी दुर्गेश से बात नहीं करना चाह रही थी .
आरोपी दुर्गेश ने कुछ दिन पहले अमेजन से एक डैगर (चाकू) आर्डर कर मंगाया था . आज सुबह वह पेट्रोल पंप पर अपनी ड्यूटी से जल्दी निपटकर तैयारी के साथ डैगर लेकर निकला और युवती के घर जाकर उसके निकलने का इंतजार करने लगा . जैसे ही लड़की निकली उसका पीछा करते हुए उसे कई बार रोकने की कोशिश की . बाद में एसबीआई गौरेला के पास रुकने पर वह युवती से बहस करने लगा . युवती के बार-बार मना करने से अंततः दुर्गेश ने गुस्से में आकर रंजना की पीठ पेट और गले पर डैगर से 8 बार निर्मम वार किया जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई . घटना का सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीद गवाहों से पूछताछ के बाद पुलिस ने नाकाबंदी की . इस दौरान थाना मरवाही पुलिस की एक टीम को चिचगोहना, मरवाही रोड पर आरोपी दिखा . पुलिस को देखकर वह कच्चे रास्ते से भागने लगा . आखिरकार पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया .