राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देने वाला कालीचरण गिरफ्तार : छत्तीसगढ़ पुलिस ने मध्यप्रदेश के खजुराहो से पकड़ा, वहां के गृह मंत्री ने इसे आपत्तिजनक बताया….

रायपुर 30 दिसम्बर 2021 .  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले कथित संत कालीचरण को छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के खजुराहो के पास बागेश्वर धाम से गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस ने गुरुवार को तड़के कालीचरण को गिरफ्तार किया। रायपुर में आयोजित धर्म-संसद में कालीचरण ने महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था और तब से ही फरार था .  उसके खिलाफ रायपुर, पुणे और अकोला में अपराध दर्ज किया गया था । मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने गिरफ्तारी के तरीके को आपत्तिजनक बताया है ।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विट कर कहा है कि कालीचरण के परिवार और वकील को उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गई है । उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
रायपुर पुलिस ने भी एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि दिनांक 26 दिसंबर को रावनभाठा की धर्म-संसद में दिए गए विवादित व्याख्यान पर थाना टिकरापारा में कालीचरण के विरुध्द धारा 294, 505(2) भादवि का अपराध दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर इसमें धारा 153 A (1)(A), 153 B (1)(A), 295 A ,505(1)(B) , 124A भादवि का भी समावेश किया गया है। अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से कालीचरण अपना फोन बंद कर फरार था । आरोपी कालीचरण की गिरफ्तारी के लिए रायपुर पुलिस की अलग-अलग टीम मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली  रवाना हुई थी और सभी संभावित स्थानों पर पतासाजी कर रही थी । मध्यप्रदेश गई टीम को खजुराहो में आरोपी कालीचरण के बारे में कुछ जानकारी मिली जिसके आधार पर खजुराहो से 25 किलोमीटर  दूर बागेश्वर धाम के पास एक व्यक्ति के घर से कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया गया है . कालीचरण यहाँ किराये से रह रहा था । हिरासत में लेने के बाद आरोपी के वकील को इसकी सूचना दी गई है । गिरफ़्तारी के 24 घंटे के भीतर रायपुर पुलिस द्वारा उसे न्यायालय के  समक्ष प्रस्तुत कर दिया जाएगा । रायपुर पुलिस के अनुसार पूरी विधिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए कालीचरण को हिरासत में लिया गया है । देर शाम तक पुलिस टीम के रायपुर पहुँचने की संभावना है।
*क्या कहा था, कालीचरण ने….*
रायपुर में आयोजित धर्म-संसद के अंतिम दिवस 26 तारीख को महाराष्ट्र से आए कालीचरण ने भरी सभा में मंच से गांधीजी के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया । उन्होंने स्पष्ट कहा कि मोहनदास करमचंद गांधी ने देश का सत्यानाश किया । इतना ही नहीं, कालीचरण ने गांधी जी के हत्या के लिए जिम्मेदार नाथूराम गोडसे को दोनों हाथ उठाकर नमस्कार भी किया . 
*मप्र के गृह मंत्री ने छग पुलिस की गिरफ़्तारी प्रक्रिया पर सवालिया निशान लगायें….*
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कालीचरण की गिरफ्तारी की प्रक्रिया पर घोर ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस को अपनी किसी भी कार्रवाई की जानकारी मध्यप्रदेश पुलिस को देनी चाहिए थी। इससे पहले प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है । मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ पुलिस से इस मामले में आपत्ति दर्ज कराएंगे।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *