जगदलपुर जनसभा में राहुल ने पूछा- जब मोदी भारत में गरीब को एकमात्र जाति मानते हैं तो खुद को ओबीसी का क्यों बताते हैं…
आदिवासी का मतलब है देश के पहले व असली मालिक…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा कि वह खुद को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का क्यों कहते हैं जबकि वे गरीब को देश में एकमात्र जाति मानते हैं . राहुल गाँधी ने चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, भाजपा पर आदिवासियों को ‘आदिवासी’ के बजाय ‘वनवासी’ कहकर उनका अपमान करने का आरोप लगाया . उन्होंने कहा कि उनकी कांग्रेस पार्टी देश से ‘वनवासी’ शब्द को खत्म कर देगी .
“भाजपा नेता अपने भाषणों में आदिवासियों के लिए वनवासी शब्द का इस्तेमाल करते हैं . नरेंद्र मोदी और आरएसएस ने यह नया शब्द वनवासी गढ़ा है . वनवासी और आदिवासी शब्दों में बहुत बड़ा अंतर है . मध्य प्रदेश में एक भाजपा नेता ने एक आदिवासी युवक पर पेशाब किया और उसका वीडियो बनाया फिर उसे वायरल कर दिया…यह भाजपा की मानसिकता है . वे सोचते हैं कि आपकी जगह जंगल में जानवरों की तरह है और वे आपके साथ जानवरों जैसा व्यवहार करते हैं, ”उन्होंने कहा .
उन्होंने कहा, “आदिवासी एक क्रांतिकारी शब्द है…आदिवासी का मतलब है देश के मूल मालिक . बीजेपी इस शब्द का इस्तेमाल नहीं करती है क्योंकि अगर वे ऐसा करते हैं, तो उन्हें आपकी जमीन, पानी और जंगल आपको लौटाने होंगे,” उन्होंने कहा कि वनवासी शब्द आदिवासियों का अपमान है और कांग्रेस इसे स्वीकार नहीं करेगी .
राहुल ने आगे कहा कि “पहले मोदी जी अपने भाषणों में वनवासी शब्द का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब वह इस शब्द से बचते हैं . उन्होंने अपने शब्द तो बदल लिए हैं, लेकिन वह अपनी सोच नहीं बदल सकते . उनकी सोच अब भी आदिवासियों का अपमान करने की है.”
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि देश में गरीब ही एकमात्र जाति है . उन्होंने कहा, ”हम सब जानते हैं कि देश में दलित है, आदिवासी है, पिछड़ा वर्ग है. अगर देश में केवल एक ही जाति है तो वह खुद को ओबीसी क्यों कहते हैं?” उन्होंने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ”मोदी जी क्या करते हैं? (वह पूछते हैं) अपनी जमीन अडानी जी को दे दो? अडानी जी आपकी जमीन छीन लेते हैं और जब आप विरोध करते हैं तो भाजपा सरकार आप पर गोलियां चलवाती है . अदानी जी आपकी जमीन और खदानों पर कब्ज़ा कर लेते हैं . क्या (उनसे) पैसा छत्तीसगढ़ या बस्तर के गांवों तक पहुंचता है? पैसा अमेरिका जाता है. विदेश चला जाता है. उस पैसे से अडानी जी को फायदा मिलता है. भाजपा नेताओं को यह (पैसा) मिलता है।’ पैसे का इस्तेमाल चुनाव के लिए किया जाता है।” उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस किसानों, मजदूरों और आदिवासियों को पैसा देती है जिससे उन्हें फायदा होता है.
90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा . आदिवासी बाहुल्य बस्तर संभाग में जगदलपुर निर्वाचन क्षेत्र उन 20 सीटों में से है, जहां पहले चरण में मतदान होगा, जबकि शेष 70 निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान होगा . शनिवार को राहुल गाँधी की जगदलपुर सभा से पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पीएम मोदी ने एक सभा को संबोधित किया है .