छत्तीसगढ़ के सीपत क्षेत्र में पिता ने अपने ही मासूम बच्चे की हत्या कर दी, अप्राकृतिक कृत्य भी किया…?

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला के सीपत क्षेत्र में एक पिता ने अपने ही चार साल के मासूम बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी । पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता ने स्वीकार किया है कि नाजायज औलाद होने के शक में उसने इस हत्या को अंजाम दिया है । पुलिस ने फिलहाल आरोपी पिता के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है । इस लोमहर्षक हत्याकांड का एक दुखद पहलू यह भी सामने आ रहा है कि निर्दयी और कामुक पिता ने हत्या से पूर्व बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य भी किया है।

हालांकि पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है लेकिन पुलिस को शव में नाजुक हिस्से में ऐसे कुछ निशान दिखाई दिए हैं । पुलिस विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, रोहित झा ने बताया कि ग्राम सेलर निवासी मदन सूर्यवंशी (29) खेती किसानी करता है . शुक्रवार की दोपहर बाद उसका चार साल का बेटा दिव्यांशु उर्फ़ शौर्य उर्फ बल्ला घर से खेलने के लिए निकला था . शौर्य खेलते-खेलते अचानक गायब हो गया . देर शाम को उसके परिजन जब उसे वापस बुलाने के लिए पहुंचे तो वह गायब था जबकि उसके साथी-बच्चे अपने-अपने घर चले गए थे . बच्चे के परिजन उसे लगभग पूरी रात तलाश करते रहे .
शनिवार को सुबह करीब 4.30 बजे शौर्य की लाश मदन के चचेरे भाई गोपी ने घर के पास ही गली में देखी . उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी . मासूम बच्चे की मौत की खबर मिलने पर सीपत पुलिस भी मौके पर पहुंची .
पुलिस अधिकारी के अनुसार शौर्य के शव को देखने से साफ लगता है कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है . उसके शरीर में कई स्थानों में खरोंच के निशान भी मिले हैं . पुलिस ने मर्ग कायम कर तत्काल मामले को जांच में लिया .
पुलिस ने परिजनों व आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की और संदेह के आधार पर शौर्य के पिता मदन को हिरासत में ले लिया . प्रारंभिक पूछताछ एवं विवेचना में पिता ने अपने ही मासूम बच्चे शौर्य की हत्या करना कबूल कर लिया .
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मदन ने कबूल किया है कि उसने पहले शुक्रवार की शाम 7 बजे उसकी हत्या की । बाद में उसके शव को अपने घर के पलंग के नीचे छुपा दिया । रात करीब 11 बजे उसने शौर्य के शव को घर के बाजू में स्थित अपने ससुराल के कोठार (अनाज रखने का स्थान) में छुपा दिया, बाद में रात 3 बजे उसने शव को उठाकर अपने घर के पास की गली में फेंक दिया।
एडी. एस पी झा ने बताया कि शव का पंचनामा करने के दौरान पुलिस को शौर्य के शरीर के कुछ हिस्सों में चोट के निशान भी दिखे हैं
। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया है कि हत्या से पहले उसने अपने बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य भी किया है । पुलिस के अनुसार विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।
पुलिस ने फिलहाल मदन के खिलाफ धारा 364 और 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है . मामले की विस्तृत जांच जारी है .
इससे पहले, सीपत थाना प्रभारी ने बताया था कि मदन और उसकी पत्नी सलमा के बीच अनबन थी . शादी से पहले ही दोनों के घर अगल-बगल थे . उन्होंने प्रेम-विवाह किया था . शादी के बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था . मदन अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था . उसे शक था कि शौर्य उसका बच्चा नहीं है . मदन शराब पीने का आदी था और अक्सर अपनी पत्नी पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट किया करता था . शुक्रवार की दोपहर भी दोनों के बीच विवाद हुआ था . गुस्से में सलमा, मदन के घर से अपने मायके घर चली गई थी . बाद में मदन उसे मनाकर वापस घर ले आया था . वापस आकर उन्होंने दुबारा झगड़ा किया . इस बीच शौर्य को खेलने के लिए भेज दिया गया था . विवाद बढ़ने पर सलमा एक बार फिर अपने मायके चली गई थी .
पुलिस के अनुसार आखिरी बार शौर्य को अपने पिता मदन के साथ देखा गया था . पुलिस ने मदन को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की . आखिरकार मदन ने कबूल कर लिया कि उसने ही अपने बच्चे शौर्य की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसकी लाश को घर के पास गली में फेंक दिया .