शराबी शिक्षक ने स्कूल को मयखाना बनाया, सस्पेंड, FIR भी होगी…(वीडियो)

शराबी शिक्षक ने स्कूल को मयखाना बनाया, सस्पेंड, FIR भी होगी…(वीडियो)

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के मचहा गाँव स्थित शासकीय प्राथमिक शाला को वहीँ के एक शिक्षक ने मयखाना बना दिया . शिक्षक ने बुधवार को स्कूल की महिला प्रधान पाठक के सामने बैठकर जमकर शराबखोरी की . मना करने पर उसने जुमला कसा कि “टेंशन बहुत है जिंदगी में. क्या करोगे, पी तो है”. फिर कहा “ बीईओ, डीईओ या चाहो तो कलेक्टर से शिकायत कर दो”.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू ने गुरूवार को सुबह ही मचहा स्कूल के सहायक शिक्षक संतोष कुमार केंवट को सस्पेंड कर दिया है . उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश बीईओ को दे दिए गए हैं . डीईओ के अनुसार शिक्षक की बर्खास्तगी के लिए शिक्षा संचालक को एक प्रतिवेदन भी भेजा जायेगा .


आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के मचहा गाँव स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में बुधवार की सुबह स्कूल समय के दौरान वहीँ का सहायक शिक्षक संतोष कुमार केंवट पहुंचा . शिक्षक संतोष पहले से शराब के नशे में धुत था . स्कूल पहुंचकर उसने कार्यालय कक्ष में प्रधान पाठक तुलसी चौहान व अन्य लोगों के सामने शराब की बोतल निकाली और पीने लगा . संतोष अपने साथ शराब के साथ ली जाने वाली खाद्य सामग्री (चखना) भी लेकर आया था . जब उसे ऐसा करने से रोका गया तो उसने पूरी ढिठाई से बीईओ, डीईओ या कलेक्टर से शिकायत करने को कहा . इस दौरान एक स्थानीय ग्रामीण ने इस घटना का वीडियो बना लिया . संतोष ने उससे कहा “टेंशन बहुत है जिंदगी में, क्या करे”. हालाँकि उसने स्कूल में (शराब) पीने की गलती को स्वीकार भी किया .
बुधवार को ही डीईओ टी आर साहू को मामले की जानकारी दी गई . उन्होंने बीईओ अश्वनी भारद्वाज को तत्काल जाँच के आदेश दिए .
गुरूवार को सुबह बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी साहू ने मचहा स्कूल के सहायक शिक्षक संतोष कुमार केंवट को सस्पेंड कर दिया है . उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश बीईओ को दे दिए गए हैं . डीईओ के अनुसार शिक्षक की बर्खास्तगी के लिए शिक्षा संचालक को एक प्रतिवेदन भी भेजा जायेगा .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *