डीपीएस बालको का मॉडल सीबीएसई राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित…

डीपीएस बालको का मॉडल सीबीएसई राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित…

दिल्ली पब्लिक स्कूल, बालको की टीम ने सीबीएसई क्षेत्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी-2023(भुवनेश्वर क्षेत्र) में भाग लिया। यह प्रदर्शनी एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल, रायपुर में 4 एवं 5 दिसंबर को आयोजित की गई। इस प्रदर्शनी में जूनियर एवं सीनियर वर्ग में 25 स्कूलों के 45 मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। विद्यालय की कक्षा छठवीं की छात्राएँ, पूर्वा पटेल एवं आकांक्षा पटेल ने विज्ञान शिक्षक प्रवीण पटेल के मार्गदर्शन में इस दो दिवसीय प्रदर्शनी के जूनियर वर्ग में भाग लिया।

प्रदर्शनी की थीम समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के युग में स्वस्थ जीवन (पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली), कृषि संचार एवं परिवहन एवं कम्प्यूटेशनल सोच पर आधारित थी। विद्यालय का मॉडल जीवन पर आधारित हरा शहर था, जिसकी सभी निर्णायक मंडल के सदस्यों के साथ-साथ प्रदर्शनी में आने वालों आगतुंकों ने सराहना की।

विद्यालय की टीम को दिल्ली में जनवरी 2024 में प्रस्तावित राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सीबीएसई विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया। इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य कैलाश पँवार एवं विद्यालय परिवार ने प्रतिभागियों, अभिभावकों एवं संबंधित शिक्षक को उनके सराहनीय योगदान के लिए शुभकामनाएँ दी।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *