CG के 10 मेयर प्रत्याशियों की सूची कांग्रेस ने जारी की ; बिलासपुर से प्रमोद नायक पर दांव…

रायपुर/बिलासपुर, 27 जनवरी । छत्तीसगढ़ में विपक्षी पार्टी, कांग्रेस ने सोमवार को प्रदेश के सभी 10 महापौर पदों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिनके लिए चुनाव अगले महीने राज्य के अन्य शहरी निकायों के साथ होंगे।
निवर्तमान महापौर डॉ. अजय तिर्की और जानकी काटजू को क्रमशः अंबिकापुर और रायगढ़ से, पूर्व विधायक डॉ. विनय जयसवाल को चिरमिरी से, दीप्ति प्रमोद दुबे को रायपुर से, प्रेमलता पोषण साहू को दुर्ग से, प्रमोद नायक को बिलासपुर से और उषा तिवारी को कोरबा से मैदान में उतारा गया है।
कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रभारी महासचिव (संगठन और प्रशासन) मलकीत सिंह गैंदू जगदलपुर में, निखिल द्विवेदी राजनांदगांव में और विजय गोलछा धमतरी में महापौर पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार हैं।
गैंदू ने सोमवार सुबह पार्टी की राज्य चुनाव समिति से मंजूरी के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की।
पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों सहित 173 नगरीय निकायों के चुनाव 11 फरवरी को एक ही चरण में होंगे, जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे।

2019-2020 में हुए पिछले शहरी निकाय चुनावों में, राज्य में तत्कालीन सत्तारूढ़ कांग्रेस को सभी 10 नगर निगमों में मेयर पद मिले थे।
पिछली बार, मेयर के चुनाव अप्रत्यक्ष तरीके से हुए थे । जनता ने सीधे पार्षदों का चुनाव किया था और बाद में पार्षदों ने मेयर का चुनाव किया था।
अप्रत्यक्ष पद्धति 2019 में तत्कालीन कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार द्वारा शुरू की गई थी।
इस बार, भाजपा की विष्णु देव साय सरकार ने पिछली प्रणाली को बहाल कर दिया है, जिसके तहत लोग सीधे महापौर चुनने के लिए मतदान करेंगे।

