बिलासपुर में अपराध के विरुद्ध बुलडोज़र एक्शन, हत्या के आरोपियों के घर और दुकानों को तोड़ा…

बिलासपुर में अपराध के विरुद्ध बुलडोज़र एक्शन, हत्या के आरोपियों के घर और दुकानों को तोड़ा…

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद सोमवार को पहली बार बिलासपुर शहर में अपराध के विरुद्ध बुलडोज़र एक्शन लिया गया है . बिलासपुर नगर पालिक निगम के खमतराई क्षेत्र में नगर निगम ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से एक निर्माणाधीन मकान और कुछ दुकानें तथा उसके सामने बने अवैध निर्माण पर बुलडोज़र चलाकर उसे पूरी तरह जमींदोज कर दिया है . तोड़े गए सभी निर्माण हत्या के आरोपियों के हैं जिन्होंने पिछले दिनों एक मामूली विवाद पर एक युवक की बेरहमी से फावड़ा, रापा के ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी थी जबकि दूसरे युवक को भी पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया था . पुलिस ने एक ही परिवार के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था . दो दिन पहले मृतक युवक के पिता ने उप-मुख्यमंत्रियों से आरोपियों के खिलाफ बुलडोज़र कार्रवाई करने की मांग की थी .


प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार सोमवार को नगर निगम और पुलिस की टीम बुलडोजर लेकर खमतराई इलाके पर पहुंची और आरोपियों के घर और दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया . तोड़फोड़ की कार्यवाही जिन लोगों के घरों और दुकानों में की गई है वे सभी हत्या के आरोपी हैं . सभी पांच आरोपियों को पुलिस ने खमतराई के ही रहने वाले पंकज उपाध्याय की हत्या और उसके दोस्त कल्लू पर जानलेवा हमला करने के आरोप में तीन दिन पहले गिरफ्तार किया था .
पुलिस के अनुसार 14 फरवरी की रात करीब 12 बजे पंकज और उसका दोस्त कल्लू अपने घर जा रहे थे . इसी बीच खमतराई स्थित अटल चौक के पास मेन रोड में गोपी सूर्यवंशी और उसके भाई सीमेंट, रेत, गिट्टी फैलाकर तथा मसाला तैयार करके दुकान के सामने फ्लोरिंग कर रहे थे . पंकज और कल्लू ने उन्हें मेन रोड में गिट्टी, रेत और सीमेंट को फैलाने से मना किया . इसी बात को लेकर गोपी सूर्यवंशी एवं उसके अन्य भाइयों ने मिलकर पंकज और उसके दोस्त कल्लू के साथ मारपीट शुरू कर दी . मारपीट के दौरान पास मे रखे रापा, बत्ता तथा अन्य वस्तुओं से उन्होंने दोनों के उपर प्राणघातक हमला किया गया जिससे पंकज एवं उसका दोस्त कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए . दोनों को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान पंकज उपाध्याय की मृत्यु हो गई, जबकि उसका दोस्त कल्लू गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है . घटना के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों, तिलकेश उर्फ़ सल्लू सूर्यवंशी, रुपेश सूत्रे, शिव सूत्रे, गोपी सूर्यवंशी तथा एक अन्य नाबालिग को गिरफ्तार किया था . घटना के बाद मृतक पंकज के पिता ने उप-मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा से आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग की थी .


इधर, निगम ने भी विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि सरकारी जमीन पर कब्जे की नीयत से खमतराई में दीवार खड़ी कर दी गई थी और शेड बनाया गया था,जिसे सोमवार को नगर निगम ने धाराशायी कर दिया . इसके अलावा पक्का मकान समेत अन्य निर्माण को लेकर निगम ने नोटिस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए तीन दिन की मोहलत दी है .दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर तीन दिन बाद फिर कार्रवाई की जाएगी . निगम के अनुसार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं .
निगम की विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि नवगठित राज्य सरकार द्वारा अवैध प्लाटिंग और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं जिसके तारतम्य में बिलासपुर नगर निगम क्षेत्रांतर्गत शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण के संबंध में तहसीलदार बिलासपुर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ग्राम खमतराई में मुर्दावली और घास के नाम पर शासकीय भूमि मौजूद है, जहाँ गोपी सूर्यवंशी पिता स्व. ज्ञानदास सूर्यवंशी व उसके परिवार ने लगभग 3500 वर्गफुट पर मकान बनाकर कब्जा कर रखा है . उसी भूमि के सामने श्मशान की भूमि है जिस पर 1833 वर्गफुट पर लकड़ी का अवैध घेरा बनाकर सेंटरिंग प्लेट और बांस-बल्ली जैसी निर्माण कार्य से संबंधित सामग्री रखी गई है .
निगम के अनुसार तहसील व पटवारी द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर 17 फरवरी को शासकीय भूमि पर अतिक्रमण तथा बिना अनुमति निर्माण किये जाने पर 24 घण्टे में अतिक्रमण हटाने का नोटिस चस्पा किया गया था . निर्धारित अवधि में अतिक्रमण नहीं हटवाने की अवस्था में सोमवार को निगम द्वारा इसे हटाया गया है . निगम का कहना है कि वहां आरोपियों का एक पक्का मकान भी बना हुआ है जिसके कागजात जमा करने के लिए नोटिस चस्पा किया गया है . इसमें जवाब देने हेतु तीन दिन का समय दिया गया है . आवश्यक दस्तावेज एवं जवाब प्राप्त नही होने पर राजस्व विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नगर निगम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी .
नगर पालिक निगम,बिलासपुर के कमिश्नर अमित कुमार ने भी कहा है कि राजस्व विभाग द्वारा खमतराई क्षेत्र में शासकीय जमीन पर अतिक्रमण की रिपोर्ट सौंपी गई थी . सोमवार को अतिक्रमण हटाया गया है . वहां मौजूद अन्य अतिक्रमण के लिए नोटिस जारी की गई है . दस्तावेज उपल्बध नहीं कराने पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *