अटल विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह 21 अप्रैल को, उप-राष्ट्रपति की आभासी उपस्थिति, मेधावी विद्यार्थियों को 171 स्वर्ण पदक, 8 को विद्या-वाचस्पति की मानद उपाधि…
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर का तृतीय दीक्षांत समारोह, बी.आर. यादव इनडोर स्टेडियम, बहतराई में गुरूवार, 21 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित किया गया है । दीक्षांत समारोह में भारत के उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू की मुख्य अतिथि के रूप में आभासी उपस्थिति होगी . दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके करेंगी . विश्वविद्यालय की ओर से 171 स्वर्ण पदक और दानदाताओं की ओर से 81 स्वर्ण पदक शीर्ष स्थान प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रदान किये जायेंगे । दीक्षांत समारोह में वर्ष 2018-19, वर्ष 19-20 और वर्ष 20-21 में उत्तीर्ण करीब 1 लाख 70 हजार विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जायेंगी .
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने मंगलवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्र-वार्ता में बताया कि किसी भी विश्वविद्यालय के लिए दीक्षांत समारोह एक महत्वपूर्ण घटना होती है . समारोह में, उत्तीर्ण विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाती है . प्रत्येक विद्यार्थी के लिए डिग्री का बहुत महत्त्व है . उन्होंने कहा कि उपाधि (डिग्री), प्रमाण-पत्र मात्र नहीं है बल्कि इससे विद्यार्थी का स्वाभिमान जागृत होता है . उसके व्यक्तित्व का रूपांतरण होता है, उसमें साहस का संचार होता है और भविष्य को संवारने के नए दरवाजे खुलते हैं . उन्होंने दीक्षांत के मर्म को समझाते हुए कहा कि इसका अर्थ शिक्षा-दीक्षा का अंत नहीं है . वस्तुतः दीक्षांत, दीक्षा की चरम सीमा है .
उन्होंने कहा कि दो वर्षों के कोविड-काल के दौरान दीक्षांत समारोह आयोजित करना संभव नहीं था . अब स्थितियां अनुकूल हैं इसलिए अटल विश्वविद्यालय, तीसरा दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है . उन्होंने बताया कि तृतीय दीक्षांत समारोह में भारत के उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू की मुख्य अतिथि के रूप में आभासी उपस्थिति होगी . समारोह में उप-राष्ट्रपति के रिकार्डेड उद्बोधन का प्रसारण किया जायेगा . समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति सुश्री अनुसईया उइके करेंगी .
उन्होंने बताया कि समारोह में दीक्षांत उद्बोधन प्रो. प्रदीप कुमार जोशी, अध्यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली देंगे . समारोह में जयसिंह अग्रवाल- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन व बिलासपुर के प्रभारी मंत्री, उमेश पटेल- उच्च शिक्षा मंत्री तथा धरमलाल कौशिक-नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अरूण कुमार साव- सांसद, बिलासपुर, धर्मजीत सिंह- कार्यपरिषद सदस्य व विधायक लोरमी, श्रीमती रश्मि सिंह- संसदीय सचिव एवं विधायक तखतपुर, शैलेष पाण्डेय- विधायक बिलासपुर, रजनीश सिंह- विधायक बेलतरा और रामशरण यादव- महापौर, नगर पालिक निगम, बिलासपुर उपस्थित रहेंगे .
समारोह में विश्वविद्यालय कार्यपरिषद एवं विद्यापरिषद के सदस्यगण, प्राचार्यगण, अध्यापकवृंद, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं सहित 1000 से अधिक अतिथिगण सम्मिलित रहेंगे।
आठ विद्वानों को विद्या-वाचस्पति (PhD) की मानद उपाधि…
केदीक्षांत समारोह में 8 विद्वान व्यक्तियों को विद्या-वाचस्पति की मानद उपाधि से अलंकृत किया जावेगा . जिनके नाम हैं :- 1. किशन सिंह ठाकुर (मध्यप्रदेश) 2. भीखा भाई एन पटेल, कुलाधिपति, एन.एस. पटेल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट, आनंद, गुजरात 3. डॉ एन.एच. नाथवानी, सेवानिवृत्त प्राध्यापक (छ.ग) 4. अशोक मित्तल, कुलाधिपति, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर 5. सतीश जायसवाल, प्रख्यात साहित्यकार, बिलासपुर (छ.ग.) 6. बोधराम कंवर, पूर्व विधायक (छ.ग.) 7. धरमजीत सिंह, विधायक- लोरमी, मुंगेली (छ.ग.) 8 . श्रीमती गौरी सिंह, सीनियर आईएएस, मध्यप्रदेश कैडर .
इसके अतिरिक्त समारोह में 27 से अधिक दानदाताओं द्वारा निम्नानुसार स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे, जिनमें प्रमुख है – 1. स्व. श्रीमती चमेली देवी सेठ स्मृति 2. स्व. पति रघुनंद सिंह ठाकुर स्मृति 3. एल्डरमेन्स एसोशिएशन, बिलासपुर 4. स्व. श्रीमती सविता गुलाटी स्मृति 5. श्रीमती चारूमति बाई-पं.कपिलेश्वर प्रसाद तिवारी स्मृति 6. स्व. प्रो. आर.के. खन्ना स्मृति 7. श्रीमती विद्यावती कोहली स्मृति 8. स्व. डी.एन. शुक्ला (से.नि.प्राचार्य) स्मृति 9. स्व. मदन किशोर श्रीवास्तव स्मृति 10. स्व. श्रीमती अनिता कुमार स्मृति 11.स्व. सेठ गोपीराम अग्रवाल स्मृति 12. स्व. डॉ. राजनारायण दीक्षित एवं सुर्यकुमारी दीक्षित स्मृति 13. स्व. उमा गुप्ता, स्मृति 14. स्व. श्रीमती रामदुलारी वर्मा स्मृति 15. स्व. नीलकंठ कमलेश एवं स्व. श्रीमती फूलबाई कमलेश स्मृति 16. स्व. शैल कुमारी अग्रवाल स्मृति 17. स्व. धर्मप्रकाश टाह स्मृति 18. स्व. कु. नीतीकिरण श्रीवास्तव स्मृति 19. स्व. कमल कुमार देवांगन स्मृति 20. स्व. जमुना प्रसाद वर्मा स्मृति 21. दी जयनारायण ट्रस्ट, कानपुर स्मृति 22. दी जयनारायण ट्रस्ट, कानपुर स्मृति 23. स्व. ठाकुर प्रसाद अग्रवाल रतनपुर स्मृति 24. स्व. कृष्णानंद वर्मा स्मृति 25. स्व. श्रीमती शांती वर्मा स्मृति 26. स्व. क्षमादेवी लखमीचंद जैन स्मृति 27. स्व. सईद अफजल अहमद रिजवी स्मृति।
विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी और कुलसचिव डॉ. सुधीर शर्मा के निर्देशानुसार तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया जायेगा . समारोह में विश्विद्यालय के नए कुलगीत की प्रथम प्रस्तुति भी होगी . मंच सज्जा एवं पूरे समारोह का प्रस्तुतीकरण छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित होगा।
पत्र-वार्ता में कुलपति आचार्य वाजपेयी ने बताया कि अटल विश्वविद्यालय ने इस माह दो प्रमुख उपलब्धियां हासिल की है . उन्होंने बताया कि इंडियन साइंस कांग्रेस का बिलासपुर चैप्टर विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ है . इससे पूर्व चंडीगढ़ और शिमला आदि में यह चैप्टर बने हुए हैं . बिलासपुर चैप्टर में साइंस और टेक्नोलॉजी से संबंधित गतिविधियों को संचालित किया जायेगा . उसी प्रकार विश्वविद्यालय को इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के लर्निंग सेन्टर के संचालन का अवसर भी प्राप्त हुआ है .