अमृत भारत स्टेशन योजना ; बिलासपुर और अकलतरा रेलवे स्टेशनों के दिन बहुरेंगे, प्रधानमंत्री 6 अगस्त को पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे…
![अमृत भारत स्टेशन योजना ; बिलासपुर और अकलतरा रेलवे स्टेशनों के दिन बहुरेंगे, प्रधानमंत्री 6 अगस्त को पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे…](https://mediantar.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230805-WA0433.jpg)
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और अकलतरा रेलवे स्टेशनों के दिन बहुरेंगे . एक ऐतिहासिक पहल के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे . बिलासपुर और अकलतरा स्टेशन भी इस महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल हैं .
![](http://mediantar.com/wp-content/uploads/2023/08/img-20230805-wa04342126315458113923574-1024x346.jpg)
रेल, देश भर में लोगों के परिवहन का सर्वाधिक पसंदीदा और सुलभ साधन है . रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए देश भर के 1309 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई है .
![](http://mediantar.com/wp-content/uploads/2023/08/img-20230805-wa0435208487704305936214-1024x324.jpg)
इस योजना के तहत प्रधानमंत्री द्वारा 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जा रही है . 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इन स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा . इस योजना में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के 9 स्टेशन सम्मिलित हैं . बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग के साथ-साथ अकलतरा, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा-नेवरा, गोंदिया, वडसा एवं चांदाफोर्ट स्टेशनों में व्यापक प्रस्तावित विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा .
![](http://mediantar.com/wp-content/uploads/2023/08/img-20230805-wa04369001713568534112108-1024x296.jpg)
स्टेशनों के पुनर्विकास से जुड़े कामों के पूरा होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट से भी बेहतर विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल सकेंगी . सभी स्टेशनों में व्यापक यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा . रेलवे के अनुसार पुनर्विकास के बाद बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशन उन्नत यात्री सुविधाओं के साथ टेक्नोलॉजी, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत के एकीकरण के उदहारण बनेंगे . इस योजना से यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ रोजगार के अवसर बढ़ने की व्यापक संभावना विकसित होगी जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा .
![](http://mediantar.com/wp-content/uploads/2023/08/img-20230805-wa04388562746389922081100-1024x299.jpg)
ये सभी 508 स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ में 07, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55-55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22 स्टेशन शामिल हैं .
![](http://mediantar.com/wp-content/uploads/2023/08/img-20230805-wa04373102928854753953948-1024x313.jpg)
गुजरात और तेलंगाना में 21-21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18, हरियाणा में 15, कर्नाटक में 13 स्टेशन भी इसमें सम्मिलित हैं .
![](http://mediantar.com/wp-content/uploads/2023/08/img-20230805-wa04392086611482779736622-1024x339.jpg)
इस योजना में आधुनिक यात्री सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ अच्छी तरह से डिजाइन किए गए यातायात परिसंचरण, अंतर-मॉडल एकीकरण और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए साइनेज भी होंगे . स्टेशन भवनों का डिज़ाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा .
![](http://mediantar.com/wp-content/uploads/2023/08/img-20230805-wa04404521420294580447503-1024x317.jpg)
![](http://mediantar.com/wp-content/uploads/2023/08/img-20230805-wa04417003396657442498502-1024x337.jpg)
ऐसे होगा बिलासपुर स्टेशन का कायाकल्प…
बिलासपुर रेल डिवीज़न के DRM प्रवीण पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि प्रारंभिक तौर पर मंडल के बिलासपुर और अकलतरा स्टेशनों का पुनर्विकास किया जायेगा . अमृत भारत योजना के तहत 17 स्टेशनों में मेजर डेवलपमेंट की योजना है .
उन्होंने बताया कि बिलासपुर शहर के दोनों किनारों के उचित एकीकरण के साथ स्टेशनों को ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है . समग्र शहरी विकास की दृष्टि से रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों को भी विकसित किया जायेगा . उन्होंने बताया, स्टेशन भवन का डिज़ाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला के अनुरूप होगा .
DRM पाण्डेय ने आगे बताया कि बिलासपुर स्टेशन बिल्डिंग के दोनों तरफ से एंट्री का प्रावधान रखा गया है . स्टेशन में लिफ्ट एवं एस्कलेटर और बाहर बड़ी कार पार्किंग की सुविधा होगी . स्टेशन बिल्डिंग पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग होगी . पहली मंजिल में यात्री सुविधायुक्त विशाल कान्कोर्स होगा . प्लेटफार्म में विशाल छत का आवरण होगा . नए फुट ओवर ब्रिज बनाये जायेंगे . स्टेशन की छतों पर सोलर पैनल, रेनहार्वेस्टिंग की व्यवस्था की जाएगी . प्रस्तावित स्टेशन बिल्डिंग में हेरिटेज महत्व के साथ-साथ स्थानीय कला और संस्कृति तथा आधुनिकता का समावेश होगा .
उन्होंने बताया कि इस पुनर्विकास के कार्य में तकरीबन 32 माह का समय लगेगा . इस दौरान बिलासपुर स्टेशन में 2 और प्लेटफार्म बनाये जायेंगे . स्टेशन में अभी 8 प्लेटफार्म हैं . उन्होंने बताया कि इसी वक्त में यहाँ चौथी लाइन का विस्तार भी किया जायेगा . प्रवीण पाण्डेय ने बताया कि बिलासपुर स्टेशन के उन्नयन कार्य में 465 करोड़ की राशि व्यय होगी .
इसके अतिरिक्त अकलतरा, तिल्दा-नेवरा, भिलाई पावर हाउस, गोंदिया, वडसा एवं चांदा फोर्ट स्टेशनों की यात्री सुविधाओं के व्यापक पुनर्विकास के कार्य किये जायेंगे .
![](http://mediantar.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230722-WA0044-1024x871.jpg)