छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बघेल को दोबारा चुनने का मतलब है, लूट की गारंटी पक्की : नड्डा

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बघेल को दोबारा चुनने का मतलब है, लूट की गारंटी पक्की : नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता पाने के लिए सट्टा लगाने लग गई . उन्होंने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश के तीनों बड़े कांग्रेसी नेताओं का नाम लेकर कहा कि भूपेश बघेल, अशोक गहलोत और कमलनाथ कांग्रेस के “उस परिवार” के कलेक्टर हैं जो पैसा इकठ्ठा करके “वहां” (दिल्ली) जाकर देते हैं . नड्डा रविवार को बिलासपुर के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे . इसके पहले उन्होंने पड़ोसी जिले जीपीएम के पेंड्रा क्षेत्र में भी एक जनसभा को संबोधित किया .
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कांग्रेस और भाजपा का अन्तर समझाते हुए कहा कि कांग्रेस का मतलब है, घोटाले, भ्रष्टाचार और छलावा करने वाली पार्टी जबकि भाजपा का मतलब है, विकास, जनता की तरक्की और प्रदेश हित के काम करने वाली पार्टी . उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव न्याय और अन्याय , सही और गलत के बीच का चुनाव है .
उन्होंने कहा कि भाजपा सदैव विकास करने वाली पार्टी रही है जबकि कांग्रेस का विकास के साथ 36 का आंकड़ा है . कांग्रेस घोटालों की सरकार है . जहाँ कांग्रेस होगी वहां भ्रष्टाचार, अनाचार और अत्याचार होंगे . कांग्रेस और करप्शन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं .
जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री बघेल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी लूट करने वाली सरकार को कोई शर्म, हया नहीं है . उन्होंने “महादेव” को भी नहीं छोड़ा . सत्ता पाने के लिए वे सट्टा लगाने लग गए और महादेव एप में 6 हजार करोड़ का घोटाला कर दिया . उन्होंने कहा कि कल ही पता चला है कि एक आदमी दुबई से चलता है और यहाँ पकड़ा जाता है . कहता है- भूपेश बघेल को देने के लिए 508 करोड़ रूपये लेकर आया था . पकडे गए आदमी असीम दास का बयान है कि 508 करोड़ “उन्हें” देने के लिए लाया था .
उन्होंने कहा कि यह अकेला घोटाला नहीं है . छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला हुआ , 5 हजार करोड़ का चांवल घोटाला हुआ . 540 करोड़ का कोयला घोटाला हुआ . 300 करोड़ का गौठान घोटाला हुआ . उन्होंने तंज कसा कि ये लोग छोटा-मोटा काम (घोटाला) नहीं करते . और तो और, गोबर घोटाला भी कर दिया . नड्डा ने नौजवानों को याद दिलाया कि पीएससी में घोटाला करके इन्होने अपने नेताओं और अफसरों के बेटों को नौकरियां बाँट दी . उन्होंने जनसमुदाय को आश्वस्त किया कि हमारी (भाजपा की) सरकार आएगी तो हम पारदर्शी तरीके से पीएससी में सलेक्शन करेंगे और घोटाले की जाँच कराकर दोषियों को जेल में डालेंगे .
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ को अटल जी ने बनाया और मोदी जी ने संवारा है . उन्होंने एक-एक करके भाजपा के घोषणा-पत्र में शामिल “मोदी की गारंटी” को गिनाया . उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में आई तो विकास की गारंटी पक्की है लेकिन यदि आप कांग्रेस और बघेल को लेकर आये तो लूट की गारंटी पक्की है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *