विधानसभा चुनाव ; बिलासपुर जिले में पेड न्यूज पर पहली कार्रवाई, बेलतरा से कांग्रेस प्रत्याशी केशरवानी के पक्ष के समाचार को विज्ञापन माना, राशि उनके निर्वाचन खर्च में शामिल…

विधानसभा चुनाव ; बिलासपुर जिले में पेड न्यूज पर पहली कार्रवाई, बेलतरा से कांग्रेस प्रत्याशी केशरवानी के पक्ष के समाचार को विज्ञापन माना, राशि उनके निर्वाचन खर्च में शामिल…

छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन- 2023 में पेड न्यूज़ मामले में बिलासपुर के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने पहली कार्रवाई की है . बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में समाचार पत्र में प्रकाशित पेड न्यूज के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस प्रत्याशी विजय केशरवानी को नोटिस जारी किया था . इस प्रकरण में प्रकाशित समाचार को मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी ने पेड न्यूज मानते हुए इसे विज्ञापन की श्रेणी के अंतर्गत प्रत्याशी के निर्वाचन खर्च में शामिल किया है .
विधानसभा चुनाव के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिलासपुर की न्यू कंपोजिट बिल्डिंग में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी की स्थापना की गई है, जो संचार के विभिन्न माध्यमों यथा समाचार पत्र, रेडियो, टेलीविजन एवं सोशल मीडिया पर चुनाव के दौरान किये जाने वाले प्रचार की निगरानी का कार्य कर रही है . कमेटी ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में एक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार को पेड न्यूज़ की श्रेणी में पाया है . समिति में अध्यक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी, बिलासपुर हैं जबकि सदस्यों में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, केंद्र निदेशक, आकाशवाणी केन्द्र, बिलासपुर, उप संचालक (आईटी), सूचना विज्ञान केंद्र बिलासपुर, सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर तथा सदस्य-सचिव के रूप में उप-संचालक, जिला जनसंपर्क कार्यालय, बिलासपुर शामिल हैं .
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलतरा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी विजय केशरवानी के पक्ष में प्रकाशित समाचार को विज्ञापन की श्रेणी में माना गया है और उनके चुनावी खर्च में 8502 (आठ हजार पांच सौ दो रूपये) जोड़े गए हैं .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *