चुनावी शराब पीकर युवक की मौत..सिम्स में इलाज के दौरान हुई मौत..मृतक के साथी का हॉस्पिटल में चल रहा इलाज…
बिलासपुर के निकटस्थ क्षेत्र मस्तूरी के ग्राम भनेसर में बुधवार की देर रात चुनावी शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक एक निजी अस्पताल में भर्ती है . त्रिस्तरीय पंचायत उप-चुनाव में सरपंच के निर्वाचन के लिए आज इस क्षेत्र में वोट डाले गए हैं . खबरों के अनुसार चुनाव के ठीक पहले, कल रात यहाँ चुनावी शराब बांटी गई थी, जिसका सेवन करने से एक युवक की मौत हो गई .
जानकारी के अनुसार मस्तूरी क्षेत्र के जयरामनगर के पास ग्राम भनेसर में बुधवार की देर रात चुनावी शराब बांटी गई थी . इस क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव हो रहे हैं . वहीँ के एक निवासी राजनाथ टंडन ने बताया कि उसके घर में किराये से रहने वाले अजय निर्मलकर के पास कल रात कोई दो बोतल शराब छोड़ गया था . रात को मेरा भाई रवि टंडन और किरायेदार अजय ने उस शराब का सेवन किया . उसके बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी . अजय की हालत ज्यादा ख़राब थी . उसे सिम्स अस्पताल रवाना किया गया जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई . शराब सेवन से गंभीर रूप से बीमार रवि को तोरवा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहाँ उसकी हालत स्थिर बनी हुई है .
ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच तथा पंचों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया था । बिलासपुर जिले के त्रिस्तरीय पंचायतों के उप-निर्वाचन के लिए तखतपुर, बिल्हा, कोटा और मस्तूरी में कुल 2 जनपद सदस्य, 8 सरपंच और 55 पंच मिलाकर कुल 65 रिक्त पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं । गुरूवार, 20 जनवरी को ही सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक यहाँ वोट डाले गए हैं .
मिली जानकारी के अनुसार कल, बुधवार को मतदान की पूर्व संध्या लगभग सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जमकर शराब बांटी गई थी . इस क्षेत्र में सरपंच का चुनाव होना है . भनेसर गाँव में भी शराब बांटी गई जिसने एक युवक को असमय मौत की नींद सुला दिया . पुलिस का कहना है कि मौत शराब पीने से हुई है अथवा किन्हीं अन्य कारणों से, यह जांच का विषय है . वहीँ सिम्स पुलिस चौकी के प्रभारी के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा होगा .