यादें ; संगीत की देवी लता दीदी को स्वरांजलि देगा शर्मा म्यूजिकल परिवार…

यादें ; संगीत की देवी लता दीदी को स्वरांजलि देगा शर्मा म्यूजिकल परिवार…

तिथि : शनिवार, 12 मार्च 2022.

समय : सायं 7 बजे से…

स्थान : आर आर रिसोर्ट, राजकिशोर नगर का प्रेक्षागृह.

बिलासपुर . अंचल शर्मा म्यूजिकल ग्रुप सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर की याद में बिलासपुर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम “यादें” का आयोजन कर रहा है . संगीत की देवी लता जी पिछले माह स्वर्ग सिधार गई थीं . उनकी याद में स्वरांजलि की अवधारणा बिलासपुर के मशहूर गायक अंचल शर्मा ने बनाई है . लता दीदी के संगीत सफ़र के विभिन्न पहलुओं, उनकी जादुई आवाज़ और अमर गीतों के माध्यम से उन्हें याद किया जायेगा .
स्वरांजलि, अंचल शर्मा की जीवनसंगिनी ज्योति शर्मा की प्रस्तुतियों पर केन्द्रित होंगी . अंचल शर्मा का पूरा परिवार विगत तीन दशकों से संगीत-साधना में लगा हुआ है . उनके बड़े भाई युगल शर्मा, उनकी पुत्री माहुरी शर्मा और पुत्र शगुन शर्मा भी “यादें” कार्यक्रम में शिरकत करेंगे . छत्तीसगढ़ ही नहीं, मध्यप्रदेश से लेकर मुम्बई तक संगीत-प्रेमी, शर्मा परिवार की सांगीतिक प्रतिभा से बखूबी वाकिफ़ हैं . कार्यक्रम में ख़ास तौर पर बिलासपुर की नवोदित शास्त्रीय गायिका और “वॉयस ऑफ़ वर्ल्ड” में पुरस्कृत सुश्री श्रुति प्रभला को भी अतिथि-गायक-कलाकार के तौर पर आमंत्रित किया गया है .


अंचल शर्मा बताते हैं कि “यादें” कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए मंच-सज्जा, प्रकाश और ध्वनि व्यवस्था का अनूठा संयोजन तैयार किया गया है . लता जी के गाये पहले गीत से शुरू कर उनके सम्पूर्ण संगीत सफ़र की शुद्ध रूप में प्रस्तुति देकर देश की संगीत श्रेष्ठता को दोहराया जायेगा . आज की युवा पीढ़ी से लता जी के गीतों का सीधा साक्षात्कार कराने के लिए अनप्लग, फ्यूज़न, और मेडले की प्रचलित संगीत शैली का भी “यादें” में समावेश किया गया है . इसके अलावा लता जी के साथ मुकेश जी, रफ़ी साहब और किशोर दा व अन्य गायकों द्वारा गाये गए कुछ गीत भी इस कार्यक्रम में प्रस्तुत किये जायेंगे .
“यादें” कार्यक्रम की मुख्य गायिका ज्योति शर्मा ने भी कहा है कि स्वर साम्राज्ञी, बुलबुले-हिंद और स्वर-कोकिला जैसे अनेक विशेषण, लता मंगेशकर के लिए कमतर ही हैं . वस्तुतः लता जी संगीत की देवी हैं . लता जी ने 30 से अधिक भाषाओं में तीस हज़ार से भी ज़्यादा गाने गाए हैं . मधुबाला से लेकर माधुरी दीक्षित और काजोल तक हिंदी सिनेमा के स्क्रीन पर शायद ही ऐसी कोई बड़ी तारिका रही हो जिसे लता मंगेशकर ने अपनी आवाज़ न दी हो .
वर्ष 1991 में ही गिनीस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार वे दुनिया भर में सबसे अधिक रिकॉर्ड की गई गायिका हैं. भजन, ग़ज़ल, क़व्वाली व शास्त्रीय संगीत हो या फिर आम फ़िल्मी गाने, लता ने सबको बखूबी गाया. वे गीतों के जज़्बात और नज़ाकत को अपनी आवाज़ में पिरोने में माहिर थीं . यही वजह है कि फ़िल्म जगत का सबसे बड़ा सम्मान- दादा साहब फ़ाल्के अवार्ड और देश के सबसे बड़े सम्मान ‘भारत रत्न’ से लता मंगेशकर को नवाज़ा जा चुका है . ज्योति शर्मा कहती हैं- लता जी के जाने के बाद संगीत-जगत में जो खालीपन आया है उसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती . लता जी हमारे सहित अपने करोड़ों प्रशंसकों के लिए सदैव पूजनीय रहेंगी .
कुल मिलाकर, शनिवार, 12 मार्च 2022 को सायं 7 बजे से आर आर रिसोर्ट, राजकिशोर नगर के प्रेक्षागृह में शर्मा म्यूजिकल परिवार अपने सुरीले अंदाज़ से लता जी की साक्षात उपस्थिति का अहसास कराएगा .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *