अटल यूनिवर्सिटी में NAAC मूल्यांकन पर कार्यशाला…

अटल यूनिवर्सिटी में NAAC मूल्यांकन पर कार्यशाला…

बिलासपुर . अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, नया भवन, कोनी, बिलासपुर के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग व यूनिवर्सिटी में NAAC मूल्यांकन पर अशासकीय महाविद्यालयों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अरुणा पल्टा, कुलपति विश्वविद्यालय, दुर्ग एवं अध्यक्षता आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी, अटलबिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर थे। प्रमुख वक्ता के रूप में मनीष शर्मा, प्राध्यापक, आई.ई.एच.ई. भोपाल, डॉ. डी. के. श्रीवास्तव, शासकीय ई आरआर विज्ञान महाविद्यालय, बिलासपुर एवं डॉ. जी. ए. घनश्याम विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, नैक, उच्च शिक्षा संचालनालय, रायपुर उपस्थित थे।


कार्याक्रम कीके आरम्भ में कुलसचिव डॉ. सुधीर शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि डॉ. अरूणा पल्टा ने अपने उद्बोधन में नैक की अनिवार्यता एवं महत्व को रेखांकित किया।
डॉ. मनीष शर्मा ने नैक की तैयारी सबंधी प्रारंभिक जानकारी प्रदान करते हुए महाविद्यालय में आधारभूत सुविधाओं के निर्माण जोर दिया। डॉ. डीके श्रीवास्तव ने नैक से संबंधित मानदण्डों एवं नियमों पर ध्यान आकृष्ट कराया।


दूसरे सत्र में डॉ. जी.ए. धनश्याम विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, नैक उच्च शिक्षा संचालनालय रायपुर ने इसकी तैयारी संबंधी तकनीकी पहलुओं पर विशेष जानकारी दी।
कार्यक्रम में अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों एवं नैक प्रभारियों ने सवाल-जवाब के माध्यम से अपनी-अपनी समस्याओं का समाधान भी लिया। आखिर में डॉ. एच. एस. होता, प्राध्यापक एवं नैक समन्वयक अटल विश्वविद्यालय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यशाला में अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं नैक प्रभारियों के अतिरिक्त डॉ. पी. के. पाण्डेय परीक्षा नियंत्रक, प्रो. कलाधर, प्रो. सीमा बेलोस्कर प्रो. पूजा पाण्डेय, प्रो गौरव साहू, डॉ. सुमोना भट्टाचार्य, प्रो सौमित्र तिवारी, प्रो हामिद अब्दुल्ला, शैलेन्द्र दुबे, श्रीमती नेहा यादव, उपकुलसचिव, रामेश्वर राठौर सहायक कुलसचिव सहित बड़ी सख्या में प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *