कटघोरा एसडीएम पर पत्नी ने लगाये मारपीट, प्रताड़ना के गंभीर आरोप ; 8 के खिलाफ मामला दर्ज…

कटघोरा एसडीएम पर पत्नी ने लगाये मारपीट, प्रताड़ना के गंभीर आरोप ; 8 के खिलाफ मामला दर्ज…

बिलासपुर . कटघोरा एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदुलकर के खिलाफ उनकी पत्नी ने बिलासपुर के महिला थाने में दहेज प्रताड़ना और मारपीट के गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है . पुलिस ने एसडीएम, उसकी माँ तथा अन्य 6 नाते-रिश्तेदारों पर धारा 498ए, 294, 506 तथा 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है .
कौशल प्रसाद की पत्नी सुरभि पाटले ने गुरुवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों के समक्ष कहा कि उनके पति राजस्व अधिकारी और कटघोरा में एसडीएम के पद पर हैं इसलिए वे अपने पद और प्रभाव का उपयोग कर जांच को प्रभावित कर सकते हैं . उन्होंने मांग की है कि उनके पति को इस पद से हटाकर जांच की जानी चाहिए . सुरभि ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि वह अपने बच्चे और पिता के परिवार की सुरक्षा को लेकर अत्यधिक भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रही है .
सुरभि ने प्रेस क्लब में अपनी आप-बीती सुनाते हुए कहा कि 12 दिसंबर 2021 को उसका विवाह एसडीएम कौशल प्रसाद के साथ सामाजिक रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ था . उनके दाम्पत्य जीवन से 25 दिसंबर 2022 को एक पुत्र-रत्न की प्राप्ति हुई . शादी के पहले ही उसके पति व सास ने दहेज़ में महंगी होंडा सिटी कार की मांग की थी . मेरे पिता ने वेन्यू कार देना स्वीकार कर लिया था लेकिन मेरे पति के पक्ष के लोगों ने उसे पद और प्रतिष्ठा के अनुरूप न मानकर होंडा कार देने के लिए दबाव बनाया और रायपुर की कार एजेंसी में बुकिंग भी करा दी . मेरे पिता ने उस कार की कीमत अदा की . शादी के बाद भी मेरे पति और सास ने मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए निरंतर नगद राशि और गोल्ड की मांग की . रूपये और गोल्ड न लाने पर मुझे बलपूर्वक मायके भेज दिया गया .
उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल 2022 को मेरे पति ने मेरी गर्दन में चाकू अड़ाकर मुझे और मेरे माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी . इसी दौरान मेरी सास ने मुझे, शादी के चार महीने हो जाने के बाद भी बच्चा होने की सूचना न मिलने का ताना भी मारा और कहा कि हम दूसरी शादी करेंगे . इस घटना के एक माह बाद जब मेरे गर्भवती होने की जानकारी उन्हें मिली तो उन्होंने गर्भपात कराने की धमकी दी और कमरे में बंद कर दिया .


सुरभि ने 5 अगस्त 2022 की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि मेरी माँ और बहन हमारे घर, कोरबा पहुंची थीं . मेरी पति ने मुझे और मेरी माँ-बहन को जान से मारने की धमकी दी और मेरी सास ने मुझे गन्दी-गन्दी गालियाँ दी और मुझे बदचलन कहा . मेरे पति ने मेरे गर्भवती होने के बावजूद मेरे पेट में लात मारी और मेरी माँ को गला घोटकर मारने का प्रयास किया . बाद में मेरे पिता और मौसाजी के पहुँचने और समझाने-बुझाने पर मेरे पति ने माफी मांगी और हमें एनटीपीसी अस्पताल में ईलाज कराने भेजा गया .
उन्होंने आगे बताया कि 8 अगस्त 2022 को रक्षाबंधन के लिए मुझे मायके भिजवा दिया गया . उसके अगले माह मेरे पति का परिवार, उनकी माँ, मामा, जेएल कुर्रे, सलीम कुर्रे, प्रवीण पाण्डेय और सलीम की माँ वहां आये और डिलीवरी तक मुझे मायके में ही रहने का निर्णय सुनाया गया . इस बीच मेरे पति और उसके परिवार वालों ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया . 25 दिसम्बर को मैंने पुत्र को जन्म दिया .
सुरभि ने बताया कि 1 मार्च 2023 को अचानक उसका पति अपने पीसीओ और ड्राइवर के साथ मेरे पिता के नागदौने कॉलोनी, बिलासपुर स्थित घर में आया . सुरभि ने आरोप लगाया कि उस दौरान मुझे धोखे से बाहर बुलाकर मेरा अपहरण कर लिया गया . मुझे रायपुर एयरपोर्ट रोड की तरफ एक सुनसान जगह पर जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया गया .
सुरभि ने कहा कि पति और सास द्वारा शादी के बाद निरंतर दहेज़ की मांग करने, उस पर चारित्रिक दोष लगाते हुए दूसरी शादी की बात कहने, तलाक के लिए दबाव डालने, मारपीट कर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने जैसे कृत्यों से तंग आकर उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है .
पुलिस ने कौशल प्रसाद तेंदुलकर सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *