देखें vedio : कोविड की तीसरी लहर के बीच शहर विधायक पाण्डेय एक्शन में…कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण…पहले फटकारा फिर पुचकारा, व्यवस्था सुधारने के निर्देश…

बिलासपुर . अनियंत्रित कोरोना के मामले दिन दूने, रात चौगुने बढ़ने के बाद बुधवार को शहर विधायक शैलेश पाण्डेय ने जिला अस्पताल बनाये गए 100 बिस्तरों वाले कोविड हास्पिटल का औचक निरिक्षण किया .
विधायक पाण्डेय, कोविड अस्पताल के लिए खास तौर पर बनाए जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट के अधूरे निर्माण को देखकर बरस पड़े . विधायक ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता और कोविड अस्पताल में लगे डॉक्टरों और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई . उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट से संबंधित उपकरण दो महीने बीत जाने के बाद भी चालू नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की और अस्पताल प्रबंधन और अन्य संबंधित अधिकारियों की जमकर क्लास ली .
उन्होंने लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द ऑक्सीजन प्लांट और बच्चों के लिए बनाए जा रहे कोविड वार्ड को कंपलीट करने के निर्देश दिए है .
अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था देखकर विधायक पाण्डेय ने जिला कलेक्टर और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत करने चेतावनी भी दी है .
विधायक पाण्डेय ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द तमाम कमियों को दूर कर लिया जाए । उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई , वार्ड में आवश्यक सुधार और चिकित्सीय उपकरणों की जांच पर विशेष जोर दिया ताकि विपरीत स्थितियों में सुचारू रूप से चिकित्सकीय कार्य चल सके । निरीक्षण में सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अनिल गुप्ता, कोविड प्रभारी डॉक्टर शेफाली सिंह, सीजीएमएससी सहायक अभियंता अभिषेक सोनी, एल्डरमैन शैलेंद्र जायसवाल, पार्षद रामाशंकर बघेल सहित अन्य लोग मौजूद थे .