विहिप का छत्तीसगढ़ बंद ; उदयपुर की घटना के विरोध में बिलासपुर बंद शांतिपूर्ण…

बिलासपुर . राजस्थान के उदयपुर में टेलर मास्टर कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद् ने शनिवार 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया था . बिलासपुर में बंद को जबरदस्त समर्थन मिला है . बिलासपुर शहर के सारे व्यावसायिक प्रतिष्ठान आज दोपहर 2 बजे तक पूरी तरह बंद रहे .

जिला पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया कि बंद पूरी तरह शानिपूर्ण रहा . विश्व हिन्दू परिषद् और अन्य दलों के लोग छोटे-छोटे दलों में बंटकर आज सुबह से ही शहर की परिक्रमा कर रहे थे और दुकानें आदि बंद रखने का आव्हान कर रहे थे . पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी थी . पुलिस बल शहर के सभी संवेदनशील ईलाकों ली लगातार पेट्रोलिंग कर रहा था . मुख्य मार्ग के अलावा सभी व्यावसयिक इलाकों, माल, स्कूल, बैंक आदि स्थान पुलिस की निगरानी में थे . जिला मुख्यालय के बाहरी क्षेत्रों, तखतपुर आदि में भी सुबह से पुलिस बल तैनात था .

उन्होंने कहा कि बंद पूर्णतः शांतिपूर्ण था . कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है .
बिलासपुर में विश्व हिन्दू परिषद् के जिला मंत्री विकास शर्मा ने भी बताया कि विहिप के आव्हान पर आज का बंद पूर्णतः सफल रहा . सुबह से ही विहिप, बजरंग दल और भाजपा के सदस्य अलग-अलग जत्थों में बाइक और अन्य गाड़ियों में सवार होकर बंद को समर्थन देने की अपील कर रहे थे . बाद में गोलबाजार क्षेत्र में एक सभा भी आयोजित की गई .
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स और संभागीय चेंबर ऑफ़ कामर्स ने कल ही बंद को समर्थन दे दिया था . बिलासपुर का सबसे बड़े व्यापारिक केंद्र व्यापार विहार में सुबह कोई दुकान व व्यावसायिक प्रतिष्ठान नहीं खुला . बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन के संरक्षक सुनील सोंथालिया ने बताया कि हमारा बंद को समर्थन है और सभी दुकानें दोपहर 2 बजे तक बंद रखी गईं . व्यापार विहार के साथ-साथ शहर के गोल बाजार, सदर बाज़ार, बुधवारी बाजार, मुंगेली नाका, सरकंडा, जूना बिलासपुर सहित सभी क्षेत्रों में बाज़ार बंद रहे जबकि बृहस्पति और शनिचरी के सब्जी बाज़ार खुले रहे .
दूसरी तरफ, बिलासपुर के पेट्रोल पम्प और दवा दुकानें आज सुबह से ही खुली रहीं . बिलासपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत सिंह अरोरा ने बताया कि आवश्यक वस्तु के अंतर्गत आने से पेट्रोल आदि के विक्रय में कोई रोक नहीं थी . सुबह से ही जिले के सारे पेट्रोल पम्प प्रतिदिन की तरह खोले गए . उन्होंने माना कि बिलासपुर में बंद पूरी तरह सफल है . पेट्रोल पम्प खुले होने के बावजूद आम लोगों की आवाजाही अपेक्षाकृत बहुत कम रही . उन्होंने कहा कि जिले के किसी भी पेट्रोल पम्प से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है .
बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी डी के कौशिक ने भी बताया कि जिले के सभी स्कूल आज शनिवार को खुले रहे . सभी स्कूलों के शिक्षक और विद्यार्थी स्कूल पहुंचे थे . शनिवार होने के कारण आज स्कूल सुबह की पाली में लगे थे . बिलासपुर जिले के और विशेषकर छोटे कस्बे और गाँव आदि में आम दिनों की तरह ही स्कूल खुले . शनिवार को दोपहर साढ़े ग्यारह बजे तक ही स्कूल खुलते हैं . इस बीच कहीं से भी स्कूलों को बंद कराने की कोई सूचना नहीं आई है .
उसी प्रकार, विहिप के बंद का असर बैंकिंग व्यवस्था पर बिलकुल भी नहीं पड़ा . बिलासपुर के सभी बैंक पूरी तरह खुले रहे . भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के बिलासपुर संभाग के बैंकर्स एसोसिएशन के उप-महासचिव दामोदर हेम्ब्रम ने बताया कि उनके कार्य-क्षेत्र के सभी बैंकों का काम-काज प्रतिदिन की तरह ही सुचारू रूप से चलता रहा .