वकील अंसारी अपहरण व हत्याकाण्ड ; केशकाल की घाटी में फेंक दिया शव, पति-पत्नी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार…

वकील अंसारी अपहरण व हत्याकाण्ड ; केशकाल की घाटी में फेंक दिया शव, पति-पत्नी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक प्रापर्टी डीलर के अपहरण और हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है . प्रापर्टी डीलर विगत 3 नवम्बर से गायब था . उसका शव कोंडागाँव क्षेत्र में केशकाल के जंगल में मिला . बिलासपुर पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है . हत्या का कारण अपहरण के बाद ब्लेकमेल करने की योजना का असफल हो जाना बताया गया है .
बिलासपुर की एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि आसमां सिटी, सकरी निवासी प्रार्थिया अकबरी खातुन ने 5 नवम्बर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति वकील अंसारी उम्र 35 साल, 3 नवम्बर को अंबिकापुर जाने के लिए निकले थे लेकिन 4 नवम्बर की रात्रि तक वापस नहीं पहुंचे . पुलिस को विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि गुम इंसान वकील अंसारी ने अपने मित्र आर. एस. बागडिया से फोन से बातचीत कर कहा कि कुछ व्यक्तियों ने उसका अपहरण कर लिया है और उससे रूपयों की मांग कर रहे हैं . पुलिस द्वारा बागडिया से संपर्क किया गया . पुलिस ने अपहरण का अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया .
प्रकरण में विवेचना के दौरान अपहृत वकील अंसारी के मोबाईल नंबर का सीडीआर / टावर डम्प एवं बैंक संबंधी जानकारी प्राप्त कर उसके मोबाईल लोकेशन के आधार पर संभावित स्थानो में पुलिस टीम को रवाना किया गया . पुलिस टीम अंबिकापुर, कांकेर, कोण्डागांव, हैदराबाद, नागपुर, आगरा, मथुरा, बिहार तक गई लेकिन वकील अंसारी के बारे में कोई जानकारी नही मिली .
पुलिस की विवेचना तकनीकी आधार पर लगातार जारी थी . संदेह के आधार पर पुलिस 13 जनवरी को भिलाई पहुंची . अंततः भिलाई -3 से मुख्य आरोपी हेमंत साहू को अभिरक्षा में लिया गया . हेमंत ने पूछताछ में स्वीकार किया कि अपनी पत्नी संतोषी वर्मा व साथी गणेश यादव उर्फ सोनू के साथ मिलकर उन्होंने वकील अंसारी की हत्या कर दी है . पुलिस ने संतोषी साहू एवं गणेश यादव को भी भिलाई -3 से अभिरक्षा में ले लिया . जुर्म कबूल करने की अवस्था में आरोपियों की विधिवत् गिरफ़्तारी की गयी .

घटना का कारण –

पुलिस के अनुसार आरोपी हेमंत साहू भिलाई का निवासी है . जुआ-सट्टा खिलाने का काम करता है . वर्तमान में वह अत्याधिक कर्ज से परेशान था . वह अपनी पत्नी संतोषी वर्मा के साथ अक्टूबर से बिलासपुर आकर नौकरी की तलाश कर रहा था . इसी दौरान उनकी मुलाकात वकील अंसारी से भाटापारा के एक पेट्रोल पम्प में हुई . वकील अंसारी ने अपने आप को पेट्रोल पम्प का मालिक बताया . उसी दिन से आरोपी पति-पत्नी ने वकील अंसारी को ब्लेकमेल करने की योजना बनाई . योजना के अनुसार 3 नवम्बर को संतोषी वर्मा मृतक वकील अंसारी के वाहन में बैठकर अंबिकापुर गयी . आरोपी हेमंत साहू एवं गणेश यादव भी अपनी गाड़ी से उनका पीछा कर रहे थे . उनकी मृतक वकील को रास्ते में ही संदिग्ध अवस्था में पकड़कर ब्लेकमेल करने की योजना थी किन्तु आरोपियों के गाड़ी की स्पीड कम होने से योजना असफल हो गई . मृतक वकील और संतोषी अंबिकापुर पहुंचने के बाद एक होटल में रूक गये . अगले दिन दोनों बिलासपुर के लिए निकले तब भी हेमंत और गणेश उनका पीछा कर रहे थे .
बिलासपुर के निकट सेंदरी-मोपका बाईपास कोनी रोड में मृतक वकील अंसारी ने अपनी कार रोक दी तब आरोपी हेमंत एवं गणेश ने वकील की गाड़ी के पास पहुँचकर उसपर अवैध संबंध बनाने की बात कहकर धमकी दी और पैसे की मांग कर ब्लेकमेल करने लगे . मृतक और आरोपियों के बीच हाथापाई हुई . आरोपियों ने पेपर कटर से वकील अंसारी के उपर हमला कर दिया और उसे अपने वाहन में बैठाकर बिलासपुर से बलौदाबाजार होते हुए केशकाल की ओर ले गये . उन्होंने रास्ते में ही मृतक का एटीएम एवं पासवर्ड, फोन-पे का यूपीआई कोड प्राप्त कर उससे पैसे भी आहरण कर लिए . इसी रास्ते में आरोपियों ने वकील की हत्या भी कर दी और उसका शव केशकाल घाटी के नीचे फेंक दिया .
कोण्डागांव जिला के केशकाल थाना क्षेत्र के केशकाल जंगल में 11 दिसम्बर को एक अज्ञात पुरूष का क्षत-विक्षत शव मिलने पर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया था . अज्ञात शव की फोटो को अपहृत वकील की पत्नी ने उसकी कलाई में बंधी घड़ी से पहचान लिया .
एसएसपी माथुर ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अग्रिम विवेचना कार्यवाही की जा रही है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *