यूपी पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तारी से बचाने का कार्य किया, यह दुर्भाग्यजनक : बघेल
बिलासपुर . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तरप्रदेश की पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा है कि जी न्यूज चैनल के एंकर रोहित की गिरफ़्तारी के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस कल उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद पहुंची थी . हमारी पुलिस के पास बाकायदा कोर्ट का आदेश था . बावजूद इसके उत्तरप्रदेश पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तारी से बचाने का कार्य किया . यह दुर्भाग्यजनक है . उन्होंने कहा कि हम तो न्यायालय का आदेश लेकर गए थे, उत्तरप्रदेश पुलिस के पास तो कुछ नहीं था . मुख्यमंत्री बघेल बुधवार को सांसद स्व. रामाधार कश्यप की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब थे .
मुख्यमंत्री बघेल ने रेलवे द्वारा लगातार यात्री गाड़ियों को केंसिल किये जाने पर भी नाराजगी जताई . सीएम ने कहा कि ट्रेनों को लम्बे समय तक रद्द रखना दुर्भाग्यजनक है . उन्होंने कहा कि रेलगाड़ी गरीब और मध्यम वर्ग के यात्रियों के के लिए सर्वाधिक सुलभ और सस्ता आवागमन का साधन है, उसे भी केंद्र सरकार छीन रही है . कोयले की आपूर्ति के नाम से एक-दो दिन या सप्ताह भर के लिए ट्रेनें रद्द करना समझ में आ सकता है लेकिन महीनों तक हजारों गाड़ियों को रद्द कर देने की बात समझ से परे है . उन्होंने आगे कहा कि पेसेंजर ट्रेनों को बंद कर देना कतई उचित नहीं है .
खाद आपूर्ति के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को फिर घेरा . उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा खाद की आपूर्ति अभी केवल 75 प्रतिशत ही की गई है . छत्तीसगढ़ में जितनी खाद की आवश्यकता है, उसमें से केवल 75 फीसदी खाद ही उपलब्ध कराई गयी है . हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि भारत सरकार हमारी आवश्यकता के अनुरूप खाद की आपूर्ति करे . हमने अपनी डिमांड भेज दी हैं . हमारे अधिकारी लगातार लगे हुए हैं ताकि केंद्र से समुचित मात्रा में खाद की आपूर्ति सुनिश्चित हो .
मीडिया के साथ संक्षिप्त मुलाकात के आरम्भ में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सेनानी और पूर्व सांसद स्व रामाधार कश्यप की पुण्यतिथि के अवसर पर मैं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने बिलासपुर आया था . छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में स्वर्गीय कश्यप का योगदान भुलाया नहीं जा सकता . सीएम ने कहा कि उन्होंने बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव को निर्देशित किया है कि स्व रामाधार कश्यप की स्मृति में शहर में किसी एक चौक में उनकी मूर्ति स्थापित की जाए .