छत्तीसगढ़ में दो सड़क हादसे ; उर्जा नगरी, कोरबा में 7 और स्टील सिटी, भिलाई में 2 की मौत, अनेक घायल, मुख्यमंत्री ने शोक जताया…

छत्तीसगढ़ के दो औद्योगिक नगरों में बीती रात से सुबह तक दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए हैं . सोमवार की सुबह उर्जा नगरी कोरबा के पास बस-ट्रेलर की टक्कर में माँ-बेटे सहित 7 की मौत हो गई . इसके पहले, स्टील सिटी भिलाई में देर रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान प्रसाद बाँट रहे दो युवकों को एक तेज रफ़्तार कार ने ठोकर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई . दोनों हादसों में अनेक लोग घायल हुए हैं जिनका ईलाज चल रहा है .
कोरबा ; बस-ट्रेलर की टक्कर, मां-बेटे सहित 7 की मौत, 12 से ज्यादा घायल, मुख्यमंत्री ने जताया शोक…
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से अंबिकापुर होते हुए रेणुकूट जा रही बस सोमवार की अल्लसुबह हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना प्रदेश की उर्जा नगरी कोरबा के पास हुई है जहाँ एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई है जिनमें दो बच्चे और 2 महिलाएं भी शामिल हैं। इस दुर्घटना में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घटना सोमवार की सुबह 4 बजे के आसपास की है। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचाया है। हादसा बांगो थाना क्षेत्र में हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रॉयल ट्रांसपोर्ट की स्लीपर कोच वाली एक लग्जरी बस रविवार को देर रात रायपुर से रेणुकूट के लिए रवाना हुई थी। सोमवार की सुबह करीब 4 बजे यह बस, कोरबा के पौड़ी-उपरोड़ा में नेशनल हाईवे-130 पर पहुंची ही थी कि मड़ई घाट के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान लोग गहरी नींद में थे। टक्कर होते ही चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल से गुजरने वाले लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस व अन्य लोगों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मृतकों में सीतापुर के घोंसू, पंडरीपानी निवासी उषा लकड़ा (43) पत्नी अनिल कुमार लकड़ा, उनका 5 साल का बेटा रिलायंस लकड़ा, सीतापुर के चिड़ापारा निवासी अजय वरदान (40) और मैनपाट हाईस्कूल में टीचर, सरगुजा के लुंड्रा निवासी रोहित सिंह (30) शामिल हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस से स्थानीय उप-स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल, कोरबा रेफर किया गया है। अस्पताल में ईलाज के दौरान एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल हैं। सामान्य रूप से घायल व्यक्तियों का इलाज पौड़ी अस्पताल में चल रहा है जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को कोरबा के जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा में सुबह हुई दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृतकों के परिवार जनों को आवश्यक सहयोग और घटना में घायलों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बघेल ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
भिलाई ; गणेश प्रतिमा विसर्जन, प्रसाद बांट रहे दो युवकों की मौत, 3 गंभीर, चालक गिरफ्तार…
छत्तीसगढ़ की स्टील सिटी भिलाई के सेक्टर-10 में एक गणेश पंडाल के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर चोंटे आई हैं। एक तेज रफ्तार कार सामने गणेश विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को रौंदते हुए सीधे बड़ी ट्रक में जा घुसी। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। भिलाई पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भिलाई नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-6 में पेट्रोल पंप के पास बांके बिहारी संस्कृति मंच ने वहां गणेश प्रतिमा स्थापित की थी। रविवार की मध्यरात्रि समिति के सदस्य बाजे-गाजे के साथ प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले हुए थे। गणेश प्रतिमा एक बड़े ट्रक में रखी गई थी। अभी विसर्जन-जुलूस सेक्टर-10 के पास पहुंचा ही था तभी एक तेज रफ़्तार कार सीधे श्रद्धालुओं की भीड़ को रौंदते हुए बड़ी ट्रक में जा घुसी।

पुलिस के अनुसार विसर्जन झांकी की ट्रक के पिछले हिस्से में बैठकर सेक्टर-6 के निवासी रामा शंकर (30) और नेवई थाने के मरोदा में रहने वाले नीरज वर्मा (37) दर्शनार्थियों को प्रसाद बांट रहे थे। असंतुलित कार सीधे उनसे टकरा गई। इस हादसे में रामा शंकर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नीरज को तुरंत सुपेला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इस सड़क दुर्घटना में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक दुर्घटना के समय कार अकेला युवक चला रहा था। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।