CG में दो भीषण सड़क हादसे ; 2 नाबालिग सहित 4 की मौत, 1 घायल…

CG में दो भीषण सड़क हादसे ; 2 नाबालिग सहित 4 की मौत, 1 घायल…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शुक्रवार की सुबह मस्तूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो भीषण सड़क हादसे हो गए . दोनों हादसों में 2 नाबालिग सहित 4 लोगों की मौत हो गई है . एक हादसा नेशनल हाईवे-49 और दूसरा स्टेट हाईवे में हुआ है . हादसे में घायल एक अन्य का अस्पताल में इलाज जारी है .
मस्तूरी थाना प्रभारी ने बताया कि पहले हादसे में मेटाडोर चालक महेंद्र साहू (29) पिता भारत साहू निवासी ग्राम वेदपरसदा स्वराज माजदा मेटाडोर में शुक्रवार की सुबह हेल्पर रविन्द्र साहू (19) पिता अर्जुन साहू व एक अन्य युवक टिगेश कुमार मरावी (28) पिता जनक राम के साथ फ्लाई एश ब्रिक्स लेकर मस्तूरी जाने के लिए निकला था . सुबह करीब 6.30 बजे उसकी तेज रफ़्तार स्वराज माजदा जैसे ही ग्राम लावर के खनिक नाका के पास पहुंची, सामने सड़क के किनारे एक ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश में सीधे उससे टकरा गई .
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मेटाडोर के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक, हेल्पर व युवक केबिन में फंस गए . आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी . पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को किसी तरह बाहर निकाला गया. पुलिस ने 108 की मदद से तीनों को मस्तूरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा . अस्पताल पहुँचने से पहले ही ड्राइवर और हेल्पर की मौत हो गई . गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है . पुलिस के अनुसार मस्तूरी और दर्री घाट के बीच नेशनल हाईवे में खनिज जांच बैरियर है, जिसके कारण वहां भारी वाहनों की कतार लगी रहती है . इस हादसे के बाद दोनों वाहनों के एक-दूसरे के साथ फंस जाने के कारण वहां नेशनल हाईवे में जाम की स्थिति बन गई . पुलिस ने क्रेन व जेसीबी आदि बुलाकर फोरलेन से दोनों वाहनों को हटाकर रास्ता साफ़ कराया .
मस्तूरी पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है .


दूसरे हादसे के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि थाना मस्तूरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम टिकारी के मेन रोड में करीब 11.50 बजे एक बोलेरो वाहन और बाइक में भिड़ंत होने से दो नाबालिगों की मौत हो गई . दोनों बच्चे अपने गाँव दोडकी से एक बाइक में सवार होकर मस्तूरी की तरफ जा रहे थे . जैसे ही वे ग्राम टिकारी के पास मेनरोड पर पहुंचे, तभी सामने से आ रही अनियंत्रित बोलेरो वाहन की चपेट में आ गए .

इस हादसे में धनराज कुशाल उर्फ आयुष पिता कुलदीप कुशाल उम्र 17 वर्ष और रणवीर मरकाम उर्फ शानू पिता चितरंजन उम्र 15 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई .
पुलिस ने मर्ग और पंचनामा के बाद मृतकों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मस्तूरी में भेज दिया गया है . मामले को आगे जांच में लिया गया है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *