अटल विश्वविद्यालय में दो दिवसीय सृजन-2023 ; अंतिम दिन शॉर्ट मूवी और फ़ूड फेस्ट प्रतियोगिताएं, पुरस्कार वितरण भी…

अटल विश्वविद्यालय में दो दिवसीय सृजन-2023 ; अंतिम दिन शॉर्ट मूवी और फ़ूड फेस्ट प्रतियोगिताएं, पुरस्कार वितरण भी…

बिलासपुर . अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम “सृजन-2023” का मंगलवार को समापन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर गुलाब चंद्र राम जायसवाल, डीन फैकल्टी ऑफ़ कॉमर्स बनारस हिंदू विश्वविद्यालय मौजूद थे । स्वागत उद्बोधन छात्र संघ अधिष्ठाता डॉक्टर एच.एस.होता द्वारा दिया गया। संयोजक हैरी जॉर्ज ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।


विश्वविद्यालय में “सृजन” के दूसरे दिन शॉर्ट मूवी प्रतियोगिता आयोजित की गई . इसमें विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग के विभिन्न विभागों के छात्रों द्वारा सामाजिक मुद्दों पर शॉर्ट फिल्म बनाकर प्रस्तुति दी गई ।

इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका हर्ष पांडे, डॉक्टर सौमित्र तिवारी, डॉक्टर लतिका भाटिया एवं गौरव साहू ने निभाई । इसके पश्चात विश्वविद्यालय के प्रथम तल पर फूड फेस्टिवल का आयोजन “सृजन 2023” के तहत किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के छात्र और छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और तरह-तरह के लज़ीज़ व्यंजनों को पेश किया । फराह, फ्यूजन फरहा, चाट, गुपचुप, चॉकलेट, बिस्किट, कुकीज, पाव भाजी, सैंडविच, भेल, चाइनीज फ्राइड राइस, आम पना, विभिन्न प्रकार की चाट एवं मॉकटेल्स की छात्रों ने काउंटर लगाकर सेल की गई ।

फ़ूड फेस्टिवल के जज डॉक्टर हामिद अब्दुल्ला, इंजीनियर यशवंत पटेल, डॉ रश्मि गुप्ता एवं धर्मेंद्र कश्यप थे। कार्यक्रम में सभी शिक्षक, विश्वविद्यालय के अधिकारी, छात्र-छात्राएं व उनके माता-पिता उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम सृजन-2023 के मुख्य संयोजक हैरी जॉर्ज थे।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *