छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में रस्साखींच…
नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने हुंकार भरी – ‘दम लगा के…हईशा’…
छत्तीसगढ़ की बिलासपुर नगरी के विधायक शैलेश पाण्डेय इन दिनों जबरदस्त तरीके से अपना जनसंपर्क अभियान जारी रखे हुए हैं . अपने अभियान में विधायक शहर के हर छोटे-बड़े और आम-ओ-ख़ास से मिल रहे हैं . इस दौरान विधायक अपने हुनर का भी प्रदर्शन करते चलते हैं . यह तो जग-जाहिर है कि राजनेता बनने से पहले वे शिक्षाविद रहे हैं .
पिछले दिनों वे राजनेता के साथ-साथ कुशल कामगार, हुनरबाज और व्यवसायी की भूमिका में भी दिखे . कहीं उन्होंने चक्कू-छुरियां तेज की, तो कहीं ठेले में खड़े होकर आलू बेचे . बमुश्किल तीन दिन पहले उन्होंने एक आटा चक्की में जाकर वहां बाकायदा गेहूं पीसा .
आज, सोमवार को विधायक शैलेश पाण्डेय जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों के खिलाड़ियों के बीच पहुंचे . उस वक्त वहां दम-ख़म का पुरातन खेल ‘रस्साखींच’ चल रहा था . विधायक पाण्डेय भी रस्साखींच में हाथ आजमाने बीच मैदान में जा पहुंचे . उन्होंने एक तरफ से खिलाड़ियों का नेतृत्व करते हुए जोर आजमाइश की और हुंकार भरी- ‘दम लगा के…हईशा’ . बस फिर क्या था . दोनों टीमों में आतशी जोश भर गया . अंततः विधायक की टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया .
आज रस्साखींच खेल के आयोजन में महिला और पुरुष खिलाड़ियों की टीम ने हिस्सा लिया . विजयी टीमों को पुरस्कृत भी किया गया . इस आयोजन में शासन के सम्मानीय अधिकारी गण, खेल प्रशिक्षक और खेल-प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे .