ट्रेन एक्सीडेंट ; बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस और मालगाड़ी में टक्कर, 4 पहिये पटरी से उतरे, 2 यात्रियों को मामूली चोट…
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे SECR के नागपुर रेल मंडल में मंगलवार की मध्यरात्रि बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई . हादसे में एक्सपेस ट्रेन के 4 पहिये पटरी से उतर गए . दुर्घटना गुदमा और गोंदिया रेलवे स्टेशन के मध्य हुई है . हादसे में दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं . बुधवार की सुबह उसी ट्रेन से सभी यात्रियों को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है .
SECR जोन मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को बिलासपुर से भगत की कोठी एक्सप्रेस (20843) रवाना हुई थी . गोंदिया और गुदमा स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी खड़ी हुई थी . तभी मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात 1.20 बजे भगत की कोठी का पायलट गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका . परिणामस्वरूप उसी ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से भगत की कोठी की टक्कर हो गई . इस हादसे में एक्सप्रेस गाड़ी के S-3 कोच के 4 पहिये पटरी से उतर गए . हादसे में दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं . बुधवार की सुबह उसी ट्रेन से सभी यात्रियों को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है .
SECR से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार मंगलवार की मध्यरात्रि के बाद करीब 1.20 बजे बिलासपुर से भगत की कोठी जाने वाली गाड़ी क्र 20843 के S-3 कोच के 4 पहिये गुदमा तथा गोंदिया स्टेशनों के मध्य पटरी से उतर गए . इस घटना की जानकारी मिलते ही रिलीफ ट्रेन व नागपुर रेल मंडल के अधिकारी, कर्मचारी तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे . हादसे के तत्काल बाद महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तथा मंडल रेल प्रबंधक नागपुर अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे . इस दुर्घटना से ट्रेन में सवार दो यात्रियों को मामूली चोट आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उसी ट्रेन से रवाना कर दिया गया हैं . बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस (20843) गोंदिया स्टेशन से प्रातः 8 बजे अपने सभी यात्रियों के साथ गंतव्य के लिए रवाना हुई है . रेल प्रशासन ने इस रेल हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं .