पर्यटन…. बिलासपुर के कानन-पेंडारी में पर्यटकों की धूम…. नए साल की नई सुबह में खुशियाँ समेट रहे लोग…
बिलासपुर 1 जनवरी 2022 . नए साल के पहले दिन लोग-बाग़ पूरी तरह एन्जॉय के मूड में हैं . करीब दो साल हो गए, कोरोना महामारी ने लोगों के पर्यटन पर एक विराम-सा लगा दिया था . बीता पूरा वर्ष तो काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा . शासकीय तौर पर भी नित नए नियम-कायदे लोगों को घरों से बाहर निकलने से रोकते रहे . धीरे-धीरे स्थितियां सुधरी लेकिन एक अनजाना खौफ अभी भी आम जनमानस के दिलो-दिमाग में घर कर गया है .
नए साल में थोड़ी-बहुत राहत के बीच बिलासपुर के इर्द-गिर्द तमाम पिकनिक स्पॉट खुले हुए हैं . लोग इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते . शायद यही वजह है कि बिलासपुर के सर्वाधिक निकट स्थित कानन-पेंडारी चिड़ियाघर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है .
नए वर्ष 2022 के पहले दिन को यादगार बनाने लोग परिवार सहित खुशियाँ मनाने इस पर्यटन स्थल में पहुँच रहे हैं . कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है .
शनिवार को नये साल की नई सुबह पर कानन-पेंडारी में नजारा कुछ और ही था . सैकड़ों की संख्यां में लोग अपने बच्चों और परिवार सहित यहाँ पहुंचे . कानन के बाघ, तेंदुआ, हिरन, चीतल, नीलगाय यहाँ बच्चों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं . छोटी-छोटी टोलियों में पर्यटक परिवार यहाँ जमकर एन्जॉय कर रहे हैं . अनेक पर्यटक दल अपने-अपने घरों से बनाकर लाये पकवानों का लुत्फ़ उठाते हुए भी यदा-कदा दिखाई पड़ जाते हैं .
दूसरी तरफ, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है . पर्यटन स्थलों और विशेषकर कानन में पहुचने वाले लोगों के लिए मास्क, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कोविड वैक्सिनेशन कैम्प भी लगाया गया है . लोग बाकायदा कोरोना नियमों का पालन भी कर रहे हैं .
कुल मिलाकर, कोरोना के खौफ के बीच थोड़ी-सी खुशियाँ सहेजने के लिए बिलासपुर के लोग और खासकर बच्चे चिड़ियाघर कानन-पेंडारी में खूब धमा-चौकड़ी मचाते देखे जा सकते हैं .