आज का राशिफल

युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079 .
शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022.
चैत्र शुक्ल पक्ष चतुर्दशी।
राहुकाल 10:30 से 12.
आज जन्म दिवस गुरु अर्जन देव।
राशिफल…
मेष,,, मेष राशि के जातकों के लिए आज मिले जुले परिणाम वाला दिन है रुका हुआ धन प्राप्त होगा रिश्तेदार का आगमन हो सकता है आय के नए स्रोत भी बन सकते हैं आज पिता से आशीर्वाद ले और सूर्य चालीसा का पाठ करें।
वृष,,, व्यापार के लिहाज से आज का दिन बहुत अच्छा है जो जातक फाइनेंस और ब्याज संबंधी काम करते हैं उनको अच्छा काम मिलेगा घर का वातावरण अच्छा रहेगा बदलते मौसम के कारण सर्दी जुकाम हो सकता है सावधानी रखें आज नारायण कवच का पाठ करना उचित होगा।
मिथुन ,,,,इस राशि के जातकों के लिए दिन अनुकूल व्यापार में अच्छे परिणाम देखने मिलेंगे आयुर्वेदिक दवाओं का कारोबार करने वालों के लिए बहुत अच्छा दिन है घर में किसी बात पर पत्नी से विवाद हो सकता है सावधानी रखें कमर में दर्द उठ सकता है भारी समान ना उठाएं आज हनुमान चालीसा का पाठ करना श्रेयस्कर रहेगा।
कर्क,,, आपके लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरपूर रहेगा दोपहर 3:00 बजे के बाद ही व्यापार में सुधार होगा हानि की संभावनाएं भी बन रही हैं शनि के कुंभ राशि के प्रवेश का असर आपकी राशि पर भी पड़ रहा है शेयरोंऔर सट्टे में निवेश ना करें आज सूर्य चालीसा पढ़ना ही उचित होगा।
सिंह,,, आज का दिन आपके लिए विशेष है सम्मान मिलेगा रुका हुआ धन भी प्राप्त होगा शिक्षा से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा घर में किसी बात पर कलेश हो सकता है वाणी संयम रखें आज सूर्य चालीसा का पाठ करें।
कन्या,,,, कन्या राशि के जातकों के लिए आज लोन लेने के लिए दिन बहुत अच्छा है जो जातक दुकान बदलना चाह रहे हैं उनके लिए भी अच्छा समय है घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज आदित्य स्त्रोत का पाठ करें।
तुला,,, आपके परिस्थितियां हानि की तरफ इशारा कर रही हैं कोई भी बड़ा निर्णय ना लें शनि की चाल बदलने से आपको परेशानियां बढ़ेंगे कार्यक्षेत्र में बुरी खबर सुनने मिल सकती हैं नौकरी पेशा लोग काम पर फोकस करें घर में किसी पुरानी बात पर टेंशन हो सकता है आज किसी वृद्ध आश्रम में जाकर फलों का दान करें।
वृश्चिक,,,, आज आपके संपर्कों में वृद्धि होगी सामाजिक दायरा बढ़ेगा समय आपके लिए अनुकूल है आज हनुमान चालीसा का पाठ करें।
धनु,,, धनु के जातकों के लिए आज उदासी और निराशा वाला दिन है कोई ना कोई तनाव दिन भर आपको परेशान करता रहेगा रिश्तेदारों से परेशानियां होंगी संतान पक्ष की भी चिंता रहेगी आज गाय को हरा चारा खिलाएं।
मकर,,,, कल की तुलना में आज का दिन बेहतर रहेगा ऑफिस में वातावरण सुधरेगा व्यापार सामान्य रहेगा घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है आज सर्वाइकल के मरीज सावधानी से दिन बताएं आज किसी वृद्ध आश्रम जाकर दूध ब्रेड का दान करें।
कुम्भ,,, आज का दिन आपके लिए अनुकूल नहीं है आप बीमार पड़ सकते हैं शनि के कुंभ राशि में प्रवेश के कारण परेशानी और तनाव बढ़ेगा आकस्मिक दुर्घटना की संभावना भी बन रही है वाहन सावधानी से चलाएं घर में किसी बात पर झगड़ा हो सकता है आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मीन,,, आज का दिन आपके लिए अनुकूल है सरकारी दफ्तर में फंसा हुआ काम पूरा हो जाएगा घर में खुशी का वातावरण रहेगा विदेशी उत्पादों से संबंधित लोगों के लिए बहुत अच्छा दिन है आज पैरों में सूजन और दर्द उभर सकता है आज हनुमान चालीसा का पाठ करें।
पढ़ते रहिए, मीडियांतर…निरंतर…