आज का राशिफल

आज का राशिफल

युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079।
मंगलवार, 12 अप्रैल 2022.
चैत्र शुक्ल पक्ष ।
आज कामदा एकादशी।
जन्म दिवस : गुरु तेग बहादुर।
आज का राहुकाल 3.15 से 4.51।

राशिफल…

मेष,,, दिन के आरंभ से ही आपको कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा तनाव बढ़ेगा पेमेंट फ़सने से भी परेशानी होगी घर में भी किसी बात पर झगड़ा हो सकता है आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

वृष,,, आज का दिन आपके लिए शुभ है आकस्मिक धन लाभ होगा अधूरे कार्य पूरे होंगे प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात हो गई घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज गाय को गेहूं खिलाएं।

मिथुन,,,, आज का दिन उलझन भरा रहेगा काम की अधिकता रहेगी । दोपहर 2:00 बजे के बाद तनाव हो सकता है व्यापार सामान्य रहेगा घर में वातावरण में साधारण रहेगा आज लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें।।

कर्क,,, आज सुख शांति में वृद्धि होगी भाग्य का साथ मिल रहा है काम आसानी से बनेंगे व्यापार बहुत अच्छा चलेगा घर में वातावरण मधुर रहेगा किसी भी वजह से कमर में दर्द हो सकता है आज भारी समान ना उठाएं आज माथे पर केसर का तिलक लगाकर बाहर निकले।

सिंह,,, आपके लिए आज महत्वाकांक्षी दिन है पुरानी योजनाओं को पूरा करने का अच्छा समय है जो जातक दुकान बदलना चाह रहे हैं वह समय का लाभ उठाएं वह जातक जो टाटा में निवेश कर रहे हैं पहले जांच कर ले जल्दबाजी में कहीं निवेश ना करें घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज जेब में हल्दी रखकर बाहर निकले।

कन्या,,, आज आप गुस्से पर काबू रखें गुस्से के कारण आज बनते काम बिगड़ जाएंगे आज कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा मौन रहे जहां जरूरत है वही बात करें और मीठा बोले घर में भी किसी बात पर बहस हो सकती है सावधानी रखें आज बीपी की समस्या बढ़ सकती है समय से दवाई ले और सेंधा नमक का उपयोग करें आज किसी मंदिर में जाकर पीले चावल का दान करें।

तुला,,,, योजनाओं के फलीभूत ना होने के कारण निराशा रहेगी जो जातक लोन लेना चाह रहे हैं उनके लिए अच्छा दिन है व्यापार सामान्य रहेगा रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा आज पत्नी की तबीयत खराब हो सकती है सावधानी रखें आज हनुमान जी को चमेली का तेल चढ़ाएं।

वृश्चिक,,, आज व्यापार अच्छा रहेगा पूरे दिन आप सकारात्मक रहेंगे नया प्रोजेक्ट मिल सकता है ज्वेलरी से जुड़े हुए लोगों के लिए बहुत अच्छा दिन है आज माता पिता का आशीर्वाद लेकर ही घर से निकले गाय को रोटी खिलाएं।

धनु,,,, आज मिले जुले परिणाम वाला दिन ।बिक्री ठीक-ठाक रहेगी आज किसी को उधार ना दें घर में वातावरण सामान्य रहेगा आज पीपल के पत्ते पर श्री राम लिखकर हनुमान मंदिर में चढ़ाएं।

मकर,,, मकर राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा है जो परिवर्तन करना चाह रहे हैं उनके लिए अच्छा दिन है वकालत से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा घर में रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है आज हनुमान चालीसा का पाठ करें।

कुम्भ,,, कुंभ राशि के जातकों के लिए शुभ दिन है पुराने निवेश से फायदा होगा रुका हुआ धन प्राप्त होगा इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े हुए लोगों को मुनाफे के दिन है घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज हनुमान बाहुक का पाठ करें।

मीन,,, आज रोजगार की दिशा में सफलता मिलेगी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी व्यापार सामान्य रहेगा शाम को 4:00 बजे के बाद ही थोड़ी तेजी आएगी नौकरी पेशा लोग लापरवाही ना करें घर में रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है आज हनुमान मंदिर जाकर बजरंग बाण का पाठ करें।

पढ़ते रहिए, मीडियांतर…निरंतर…

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *