आज का राशिफल

आज का राशिफल

युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079।
शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022.
चैत्र शुक्ल पक्ष।
राहुकाल 10:30 से 12 ।
आज कालरात्रि पूजा।
अन्नपूर्णा परिक्रमा।
बलिदान दिवस मंगल पांडे।
जन्मदिवस कुमार गंधर्व।

राशिफल…

मेष,,,, आज व्यापार के संदर्भ में यात्रा पर जाना पड़ सकता है नया ऑर्डर मिल सकता है कारोबार अच्छा चलेगा नौकरी पेशा लोगों को आज वाणी संयम रखना चाहिए घर में किसी बात पर झगड़ा हो सकता है सावधानी रखें आज मां काली को लॉन्ग अर्पित करें।

वृष,,, वृषभ राशि के जातकों के लिए आज फिर बाधा का दिन है व्यापार में रुकावट आएगी धन संबंधी समस्या बनी रहेगी सिर्फ कमीशन एजेंटों के लिए लाभ का दिन है घर में वातावरण सामान्य रहेगा राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।

मिथुन,,, मिथुन राशि के जातकों के लिए आज परेशानी वाला दिन है व्यापार में कोई न कोई समस्या आती रहेगी जिन की फैक्ट्री है वहां काम प्रभावित होगा पेनाल्टी वगैरह भरना पड़ सकता है आज गाय को हरा चारा खिलाएं दुर्गा चालीसा का जाप करें।

कर्क,,, कर्क राशि के जातकों का आज काम अच्छा चलेगा दोपहर 2:00 बजे के बाद व्यापार में तेजी रहेगी भाग्य का साथ मिल रहा है नौकरी पेशा लोगों को पदोन्नति मिल सकती है घर में वातावरण अच्छा रहेगा शाम को मंदिर आदि जाने का कार्यक्रम बन सकता है आज हनुमान चालीसा का पाठ करना बेहतर होगा।

सिंह,,, सिंह राशि के जातकों के लिए परेशानी समस्या तनाव का दिन है पैसे में रुकावट आएगी मशीन खराब होने से काम प्रभावित होगा नौकरीपेशा लोग किसी न किसी विवाद में फंस जाएंगे सावधानी रखें घर में भी झगड़ा होगा आज नारायण कवच का पाठ करें।

कन्या,,, कन्या राशि वालों के लिए आज व्यापार में अच्छा दिन है मेडिकल से जुड़े हुए लोगों को अच्छा मुनाफा होगा घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज पेट में कोई खराबी एसिडिटी हो सकती है मसालेदार भोजन ना करें आज बजरंग बाण का पाठ करें।

तुला,,, तुला राशि के जातकों के लिए दिन सुखद है धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी आज दान के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी बैंक में आपके जो धन जमा है उसमें से कुछ अंश से निकाल कर दान करें नौकरीपेशा लोग भी अपने खाते से कुछ पैसा निकाल कर बहन या बुआ को भेजें घर में वातावरण सामान्य रहेगा आज यथाशक्ति दान करें।

वृश्चिक,,, वृश्चिक के जातकों के लिए शुभ दिन है सारे काम ठीक से होते जाएंगे सरकारी काम में जो रुकावट थी वह भी ठीक हो जाएगी रुका हुआ पेमेंट प्राप्त हो जाएगा नौकरी पेशा लोगों का मनचाहा ट्रांसफर हो सकता है आज कन्या भोजन कराएं और कन्याओं को दान दें।

धनु,,, धनु राशि के जातकों के लिए अनुकूल दिन है लाभ के अच्छे अवसर मिलेंगे किराना और एफएमसीजी से जुड़े हुए लोगों को अच्छा लाभ होगा पिज्जा बर्गर और सैंडविच बेचने वालों के लिए बहुत अच्छा दिन है शाम को मित्र का आगमन हो सकता है आज छाती में दर्द हो सकता है बीपी के पेशेंट अपना चेकअप कराएं आज देवी मंदिर जाकर चुनरी चढ़ाये।

मकर,,, मकर के जातकों के लिए अच्छे परिणाम वाला दिन है दोपहर 2:00 बजे के बाद व्यापार में बहुत अच्छा रिजल्ट प्राप्त होगा नौकरी पेशा लोगों का ऑफिस में मन लगेगा पदोन्नति मिल सकती हैं गुप्त शत्रु आज शांत रहेंगे घर में खुशहाली रहेगी आज मां लक्ष्मी को गुलाब के फूल भेंट करें।

कुम्भ,,,, कुंभ राशि के जातकों का आज संभल कर चलने का दिन है नौकरीपेशा लोग आज किसी से बहस ना करें अधिकारियों से तनाव हो सकता है व्यापारियों के लिए पेमेंट वसूली को लेकर झगड़ा हो सकता है आज किसी को उधार ना दें घर में किसी बात पर झंझट हो सकती है सावधानी रखें आज दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

मीन,,,, मीन राशि के जातकों को आज धन के मामले में होशियार रहने की जरूरत है किसी को उधार ना दें आज किसी के खिलाफ गवाही भी ना दे। नौकरीपेशा लोग अपने काम पर फोकस करें लापरवाही करेंगे तो बहुत भारी पड़ जाएगा घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज दुर्गा मंदिर जाकर चुनरी चढ़ाये।

पढ़ते रहिए, मीडियांतर…निरंतर…

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *