आज का राशिफल

युगाब्द 5123 विक्रम संवत 2071 मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी 7.24 दिनांक 22 जनवरी शनिवार आज का राहुकाल 9:00 से 10:30 .
जन्म दिवस : क्रांतिकारी नृत्यांगना अजीजन 1824 .
पुण्यस्मरण : शिवाजी के गुरु समर्थ रामदास 1682 .
आज का राशिफल…
मेष… इस राशि के जातकों के लिए बेहतरीन और सुखद दिन, सपने साकार हो सकते हैं, अपने प्रयास जारी रखें, नया काम मिलेगा, मकान किराए पर दे सकते हैं, माता पिता से आशीर्वाद लें, शनि मंदिर में काले तिल चढ़ाए .

वृष… आज का दिन आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है, आप अपनी प्रतिभा से लोगों को प्रभावित करेंगे, कार्यक्षेत्र में प्रभाव बनेगा, धन लाभ होगा, वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो काम ठीक रहेगा, बाहर निकलते हुए मास्क अवश्य पहनें, परिवार में सुखद वातावरण रहेगा, गाय को हरा चारा खिलाएं .

मिथुन… आज भाग्यवर्धक शुभ और उन्नति वाला दिन है, नए लोगों से मुलाकात होगी, बिजनेस से जुड़े लोगों को लाभ होगा, नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन कल से बेहतर है, संयम बनाकर रखें, स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें, बीपी और शुगर के पेशेंट ठंड से बचने का पूरा उपाय करें, आज माता लक्ष्मी की पूजा करें।

कर्क…आज का दिन सामान्य है, ब्यूटी पार्लर से जुड़े लोगों को लाभ होगा, संतान की ओर से खुशखबरी मिलेगी, व्यापार में लाभ मिल सकता है, बेरोजगार आज प्रयास करें तो कोई न कोई काम अवश्य मिलेगा, परिवार में सुख शांति रहेगी, मांगलिक कार्य की संभावना है, आज अपने गुरु व बुजुर्गों का आशीर्वाद लें तो लाभ होगा.

सिंह…इस राशि के जातकों के आज सितारे मजबूत स्थिति में हैं, व्यापार अच्छा चलेगा, पुराने माल का बकाया पैसा भी मिलेगा, नौकरी पेशा लोगों के लिए सामान्य दिन है, घर परिवार में सावधानी रखें, कोई गलतफहमी से तनाव हो सकता है, आज कब्ज के रोगियों के लिए सावधानी का दिन है, खान-पान में सावधानी बरतें, सरसों के तेल दान करें .
\
कन्या…इस राशि के जातकों के लिए आज मिश्रित फल वाला दिन है, बिजनेस से जुड़े लोगों को लोन लेना पड़ सकता है, नई जगह निवेश न करें, नौकरी से जुड़े लोगों लोगों पर काम का दबाव रहेगा, परिवार में सुख शांति रहेगी, संतान के दायित्व की पूर्ति होगी, आज कमर दर्द की शिकायत हो सकती है, योग अवश्य करें, घर से बाहर निकलते हुए मास्क अवश्य पहने, आज लोहे के बर्तन में उड़द दाल का दान करे।

तुला…इस राशि के जातकों के लिए आज भागदौड़ वाला दिन रहेगा, व्यापारियों को काम बढ़ाने का अवसर मिलेगा, सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े लोगों को लाभ होगा, प्रिंट मीडिया और न्यूज़ पोर्टल से जुड़े लोगों के लिए लाभदायक दिन है, आज जीवन साथी को कोई उपहार अवश्य दें, कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें, आज सर्वाइकल की परेशानी हो सकती है, भुजंगासन करना लाभकारी होगा, आज चीटियों को शक्कर मिलाकर आटा खिलाए .

वृश्चिक… इस राशि के जातकों को व्यापार में लाभ मिलेगा, नौकरी से जुड़े लोगों को सामान्य दिन बिताना पड़ेगा, लोहे के व्यापार से जुड़े लोगों को आज अच्छा लाभ होगा, प्रॉपर्टी डीलर्स को नए अवसर मिलेंगे, पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा, विरोधी परास्त होंगे, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, बुजुर्गों को सीने में दर्द की शिकायत हो सकती है, हार्ट के पेशेंट कोई लापरवाही न करें, आज शनि चालीसा का पाठ करना और गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करना बेहतर रहेगा .

धनु… इस राशि के जातकों के लिए व्यापार की गति सामान्य रहेगी, मनचाहा सौदा हो सकता है, पूर्व में किए गए निवेश का लाभ होगा, नौकरीपेशा वर्ग ऑफिस में कोई तनाव न लें, सामान्य ढंग से काम करें, परिवार का वातावरण सुखद रहेगा, पत्नी को कोई उपहार देने से फायदा होगा, संतान पक्ष से भी सुखद समाचार मिलेगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, सर्दी बुखार हो सकता है इसलिए आवश्यक दवाइयां अपने पास रखें, मास्क अवश्य लगाएं, सर्दी खांसी होने पर डॉक्टर से परामर्श लें, अपने मन से कोई दवाई न लें, आज शमी के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया जलाएं .

मकर… मकर राशि के जातकों के लिए पूंजी निवेश के नए अवसर मिलेंगे, नौकरी पेशा वर्ग का दिन सामान्य रहेगा, पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा, धार्मिक अनुष्ठान हो सकता है, विद्यार्थियों को शिक्षा में सफलता मिलने के योग हैं, विवाह योग्य जातकों के लिए अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं, आज आंखों का ध्यान रखें, आज हल्दी मिले दूध का सेवन करना बहुत ही लाभदायक होगा .

कुम्भ… इस राशि के जातकों को उन्नति के नए अवसर मिलेंगे, पूर्व में लिए गए निर्णय लाभप्रद साबित होंगे, सहयोगी के माध्यम से नया ऑर्डर मिल सकता है, नौकरी पेशा को ऑफिस में कोई परेशानी हो सकती है, पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा, पत्नी को थोड़ा समय अवश्य दें, ससुराल पक्ष से संबंध और अच्छे होंगे, किसी से भी विवाद करने से बचें, आज जोड़ और कंधे के दर्द हो सकते हैं, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, आज शनि के बीज मंत्र का जाप करें .

मीन… इस राशि के जातकों के लिए आर्थिक नुकसान का दिन है, व्यापार में बहुत सावधानी रखें, आज सोना चांदी गिरने का योग भी है, इसलिए जेवर पहनकर बाहर न निकले, नौकरी पेश लोगों को ऑफिस में तनाव हो सकता है, किसी दौरे पर जाना पड़ सकता है, आज मेडिकल और टेक्नोलॉजी से जुड़े लोगों को लाभ होगा, पारिवारिक जीवन में कोई झंझट हो सकती है, रिश्तेदारों से लेन-देन में सावधानी रखें, आज छाती का दर्द और कमर का दर्द हो सकता है, आवश्यक योग अवश्य करें, बाहर निकलते हुए मास्क लगाएं, शाम को 6:00 बजे के बाद पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाएं।

देखते रहिये… मीडियान्तर…निरन्तर

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *